- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Gujarat Titans Vs Royal Challengers Bangalore Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ गुजरात है जो आठ में से सात मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है तो वहीं सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद RCB पटरी से उतरती दिखाई पड़ रही है।
दोनों ही टीमों में पावर हिटर बल्लेबाज और विकेट टेकिंग गेंदबाज मौजूद हैं, ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से खिलाड़ी आपको फेंटेसी पॉइट्स दिला सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा को अपनी टीम का हिस्सा बनाना लाभकारी हो सकता है। डीके इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं और जब-जब उनका बल्ला चला है, RCB को जीत नसीब हुई है। पिछले मुकाबले में जरूर वह रन आउट हो गए थे लेकिन उसकी भरपाई वह गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर कर सकते हैं।
मैथ्यू वेड की खराब फॉर्म के कारण टीम में चुने गए ऋद्धिमान साहा ने इस मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया है। शार्ट बॉल्स पर कमाल की बल्लेबाजी करने वाले साहा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। आज के मुकाबले में भी वह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर लाभकारी हो सकते हैं। डु प्लेसिस सीजन की शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में वह लंबी पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन छोटी सी खामोशी के बाद गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला बोल सकता है। डुप्लेसिस को तेज गेंदबाजी पसंद है। ऐसे में गुजरात के फास्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने उन्हें रन बनाने का मौका मिल सकता है।
डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में शानदार 94 रन बनाकर टीम को मुकाबला जिताया था। उनका बल्ले से फिर एक बड़ी पारी निकल सकती है। अभिनव मनोहर ने अपनी बल्लेबाजी से कुछ मौकों पर साबित किया है कि उनमें बड़े मुकाबलों का बड़ा प्लेयर बनने की पूरी संभावना है। इस मैच में भी वह अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेल सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और ग्लेन मैक्सवेल गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। हार्दिक इस सीजन में 145/kmph की रफ्तार से बॉलिंग करते दिखाई पड़े हैं। इसके अलावा उनका बल्ला पूरे शबाब में नजर आ रहा है।
मैक्सवेल ने शुरुआती मुकाबलों में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि बीती दो पारियों में वह सस्ते में आउट हो रहे हैं। अब जब टीम को वापसी की सख्त दरकार है, ऐसे में मैक्सवेल संकटमोचक की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाज
गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, राशिद खान और वानिंदु हसारंगा काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं। सीजन की शुरूआत में शमी ने पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट चटकाए थे। वह अच्छी लय में दिखाई पड़े हैं और बेंगलुरु के टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ वह टॉप क्लास बॉलिंग कर सकते हैं।
राशिद खान बल्ले और गेंद से लगातार उपयोगी साबित हो रहे हैं। आज के मुकाबले में भी वह कमाल दिखा सकते हैं।
वानिंदु हसरंगा किफायती गेंदबाजी करते आए हैं। वह फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते हैं।
कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या और उपकप्तान के रूप में दिनेश कार्तिक पॉइंट्स दिला सकते हैं।
(यह राय विशेषज्ञों की टीम ने तैयार की है। इसके सटीक होने की कोई गारंटी नहीं है।)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.