GT vs MI फैंटेसी 11 गाइड: कप्तान हार्दिक के बल्ले से निकले हैं 309 रन, उपकप्तान ईशान भी दिला सकते हैं पॉइंट्स
मुंबई10 मिनट पहले
आज शाम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है लेकिन पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में बड़ा अंतर है।
एक तरफ गुजरात टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं मुंबई अंतिम स्थान पर है। आइए जाने का प्रयास करते हैं कि इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ी फेंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
विकेटकीपर
ऋद्धिमान साहा और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है। साहा लगातार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम के लिए उपयोगी बने हुए हैं। शॉर्ट बॉल पर उनके दमदार शॉट मुकाबले का रुख बदल रहे हैं।
दूसरी तरफ ईशान हैं , जिनका बल्ला शुरुआती मुकाबलों में चलने के बाद धीमा हो गया है। हालांकि लास्ट ईयर भी जब मुंबई प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई थी तो ईशान की बल्लेबाजी में बदलाव नजर आया था। वह खुलकर अपने शॉट खेल पा रहे थे। गुजरात के खिलाफ ईशान रंग जमा सकते हैं।
बैटर
सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेविड मिलर और शुभमन गिल को बल्लेबाजों के रूप में फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। सूर्या लगातार अपनी रोशनी में मुंबई पारी को संभालते नजर आए हैं। टीम को पहली जीत दिलाने के दौरान भी उन्होंने दमदार फिफ्टी जड़ी थी। सूर्या आज फिर अपने बल्ले से गदर मचा सकते हैं।
तिलक वर्मा का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। वह फिर एक बार टीम के लिए लंबी पारी खेल सकते हैं। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में नाबाद 94 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाने वाले मिलर अपना किलर अंदाज दिखा सकते हैं।
शुभमन गिल पिछले मुकाबले में अच्छे टच में नजर आए थे लेकिन रन आउट हो गए थे। उस नाकामी को भुलाकर गिल बड़ी पारी खेलते हुए गुजरात के फैंस का दिल जीत सकते हैं।
ऑलराउंडर
हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया गुजरात के लिए बहुत सारे मुकाबले फिनिश कर चुके हैं उन्हें ऑलराउंडर के रूप में उन्हें टीम का हिस्सा बनाना पॉइंट्स की बारिश करा सकता है। हार्दिक 309 रन बनाने के अलावा 145/kmph की रफ्तार से गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए हैं। वह दमदार फील्डिंग से भी कहर भर पा सकते हैं।
पंजाब के खिलाफ अंतिम दो गेंदों पर छक्का लगाकर मुकाबला फिनिश वाले तेवतिया अपनी बल्लेबाजी से मुंबई के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर सकते हैं।
बॉलर
राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजों के रूप में फेंटेसी टीम में आ सकते हैं। राशिद ने इस सीजन आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर टीम को मैच जिताया था। उनकी गेंदों के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने को तरस रहे हैं। ऐसे में राशिद को टीम का अंग बनाना लाभकारी रहेगा।
जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक और तेज यॉर्कर से पॉइंट्स दिला सकते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन उमरान मलिक के बाद सीजन के दूसरे सबसे तेज बॉलर हैं। उनकी पेस के सामने मुंबई के बल्लेबाज परेशानी में पड़ सकते हैं।
हार्दिक पंड्या को कप्तान और ईशान किशन को टीम का उपकप्तान चुना जा सकता है।
(यह राय विशेषज्ञों ने तैयार की है, इसके सटीक होने की गारंटी नहीं है। )
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.