GT vs CSK फैंटेसी 11 गाइड: हार्दिक पंड्या को कप्तान चुनकर होगा फायदा, डेवोन काॅनवे दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 16वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी, वहीं गुजरात में ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड और केएस भरत के विकेटकीपिंग ऑप्शन हैं। धोनी के अलावा वेड के खेलने की संभावनाएं हैं। वेड GT के लिए ओपन करते हैं और इंटरनेशनल करियर में भारत के खिलाफ 11 मैचों में 154.74 स्ट्राइक रेट से 359 रन बना चुके हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने वह बेस्ट पिक हो सकते हैं।
पिछले IPL के 10 मैचों में वेड ने 157 रन बनाए थे। वेड के अलावा धोनी को पिक करना रिस्की हो सकता है। क्योंकि वह बहुत निचले क्रम में बैटिंग करते हैं और अहमदाबाद के बैटिंग विकेट पर उनके कम ही गेंदें खेलने की संभावना है।
बैटर
बैटर्स की लिस्ट में CSK के डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स और ऋतुराज गायकवाड़ वहीं GT के शुभमन गिल बैहतर पिक हो सकते हैं। चारों ही बैटर्स की टेक्निक शानदार है, जो अहमदाबाद की पिच पर अहम रहेगी।
- गिल ने 2023 में तीनों फॉर्मेट में 5 शतक लगाए हैं। वहीं 6 टी-20 में 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। पिछले IPL के 16 मैचों में उन्होंने 483 रन बनाए थे।
- कॉनवे भी ओपनर हैं और एक बार सेट होने के बाद विस्फोटक बैटिंग करते हैं। पिछले सीजन के 7 मैचों में उन्होंने 145.66 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे।
- गायकवाड़ CSK टीम में कॉनवे का साथ देते हैं। उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 126.46 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 386 रन बनाए थे।
- बेन स्टोक्स इस सीजन के शुरुआती मैचों में बैटर के रूप में खेलेंगे। उनके नंबर-3 पर बैटिंग करने की संभावनाएं बहुत ज्यादा है। IPL के 43 मैचों में उनके नाम 920 रन हैं।
ऑल राउंडर
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा CSK के रवींद्र जडेजा और मोईन अली आज का मैच खेलते नजर आएंगे। तीनों को ही फैंटेसी इलेवन में चुनना आपको ज्यादा पॉइंट्स दिला सकता है। इनके अलावा राहुल तेवतिया भी अच्छे ऑप्शन हैं, लेकिन उन्हें पिक करने के लिए जडेजा को बाहर करना पड़ सकता है।
- हार्दिक ने 2023 के 6 टी-20 मैचों में 111 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए हैं। पिछले सीजन के 15 मैचों में उन्होंने 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी लिए थे।
- जडेजा अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं। पिछले दिनों उन्होंने चोट से उबरने के बाद टेस्ट में शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने CSK के लिए 210 मैचों में 2502 रन बनाने के साथ 132 विकेट भी लिए हैं।
- मोईन अली विस्फोटक बैटर हैं। जरूरत पड़ने पर नंबर-3 और ओपनिंग बैटिंग भी कर लेते हैं। इस बार वे नंबर-4 पर बैटिंग करते दिख सकते हैं। पिछले सीजन के 10 मैचों में उन्होंने 8 विकेट लेने के साथ 244 रन भी बनाए थे।
बॉलर्स
गुजरात के मोहम्मद शमी, राशिद खान और चेन्नई के दीपक चाहर टॉप चॉइस हो सकते हैं। इनके अलावा अलजारी जोसेफ, यश दयाल भी अच्छे ऑप्शन हैं।
- दीपक नई गेंद से बॉलिंग करते हैं और शुरुआत में ही विकेट दिला सकते हैं। भारत की पिचों पर उन्होंने 7.66 की इकोनॉमी से 122 टी-20 में 137 विकेट लिए हैं।
- राशिद खान दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। 80 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 129 विकेट हैं। बॉलिंग के साथ वह बैटिंग भी कर लेते हैं।
- मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजों में बड़ा नाम हैं। पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए थे। पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर्स में भी वह विकेट चटकाते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
मोईन अली, राशिद खान, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के रूप में कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। लेकिन पंड्या को कप्तान बनाना बेस्ट रहेगा। वह नंबर-4 पर बैटिंग करने के साथ 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। कॉनवे या राशिद खान में से किसी एक को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.