FD पर ज्यादा ब्याज: HDFC लिमिटेड ने लॉन्च किया ग्रीन और सस्टेनेबल डिपॉजिट, 6.55% मिलेगा ब्याज
- Hindi News
- Business
- FD Interest Rates; HDFC Bank Launched Green And Sustainable Deposit Scheme
मुंबई9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- इस डिपॉजिट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी किया जा सकता है
- 19,665 करोड़ रुपए ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए कर्ज दिया गया है
देश की लीडिंग नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा करना है। इस डिपॉजिट पर 6.55% का सालाना ब्याज मिलेगा। इस डिपॉजिट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी किया जा सकता है।
ग्रीन बिल्डिंग के फाइनेंस में उपयोग होगा पैसा
हाउसिंग फाइनेंस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HDFC) लिमिटेड ने यह जानकारी दी। एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने कहा कि इस फिक्स्ड डिपॉजिट का उपयोग ग्रीन और सस्टेनेबल हाउसिंग क्रेडिट सोल्यूशंस और सर्विसेस को फाइनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस डिपॉजिट में इंडिविजुअल भारतीय और NRI पैसा जमा कर सकते हैं।
36 से 120 महीने का समय होगा
कंपनी ने कहा कि इसका समय 36 से 120 महीने का होगा। 2 करोड़ रुपए के डिपॉजिट तक 6.55% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.80% का ब्याज मिलेगा। ऐसा डिपॉजिट जो 50 लाख रुपए तक होगा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा, उस पर साल में 0.10% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
सस्टेनेबिलिटी का मतलब ज्यादा से ज्यादा अच्छा करना
इस बारे में कंपनी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि आज स्थायित्व (sustainability) का मतलब कम नुकसान करने के बारे में नहीं है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने के बारे में है। HDFC ग्रीन सोल्यूशंस की बढ़ती मांग को देख रही है। हमने हमारे ग्राहकों के लिए एक ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट शुरू की है। यह बदलती दुनिया की जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगी। इसके साथ ही ग्राहक अपनी संपत्ति बढ़ा सकते हैं।
HDFC एक ग्रीन, टिकाऊ और कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।
जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा समय की मांग
HDFC लिमिटेड की प्रबंध निदेशक (MD) रेनू सूद कर्नाड ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा करना समय की मांग है। HDFC में हमने अपने पर्यावरण और सामाज के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाया है। ज्यादा से ज्यादा ग्रीन होम्स को फाइनेंस करने के लिए आगे की दिशा में हम काम कर रहे हैं। हमारे ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट संयुक्त राष्ट्र के लगातार विकास लक्ष्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। यह हमारे जमाकर्ताओं को वित्तीय समाधानों के लिए और उनके निवेश के लिए भी मजबूत करेगा, जिसका पर्यावरण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
27 सालों से AAA की रेटिंग की मिल रही है
HDFC डिपॉजिट को क्रिसिल और इक्रा की ओर से लगातार पिछले 27 सालों से AAA की रेटिंग मिल रही है। कंपनी ने हाल में CII के ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के साथ भी एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। इसके जरिए ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। 31 मार्च 2021 तक इसने पूरे देश में 19,665 करोड़ रुपए सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए कर्ज दिया है। इसमें 47,819 परिवारों को कर्ज दिया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.