DC vs RCB फैंटेसी इलेवन: कोहली- डु प्लेसिस टाॅप फाॅर्म में, वार्नर दिला सकते है पाॅइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर लिया जा सकता है। दिनेश कार्तिक ने हालांकि बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं किया है, पर विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैचों में विकेट के पीछे 5 कैच पकड़े हैं। वह कभी भी वापसी करने की क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन में 183.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
बैटर्स
बैटर्स में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ को लिया जा सकता है।
- विराट कोहली होम ग्राउंड पर गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच में 44 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। वहीं IPLके 16वें सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में 147.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
- फाफ डु प्लेसिस ने IPLके इस सीजन में खेले 3 मैचों में 173.27 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होम ग्राउंड पर प्लेसिस ने 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए हैं।
- डेविड वार्नर ने अब तक खेले चार मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं। जिसमें 3 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।
- पृथ्वी शॉ के बल्ले से अभी तक रन नहीं निकले हैं। लेकिन वह कभी वापसी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने IPLके पिछले सीजन में 152.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में हमारे पास 2 ऑप्शन हैं। ग्लेन मैक्सवेल और अक्षर पटेल।
- ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक खेले तीन मैचों में बल्ले से कमाल दिखाया है। उन्होंने 194 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं वह घरेलू ग्राउंड पर ज्यादा खतरनाक होते हैं। लखनऊ जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 203.45 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों 59 रन बनाए हैं।
- अक्षर पटेल ने अब तक खेले 4 मैचों में 168.75 की औसत से 108 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 1 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर
बॉलिंग में एनरिक नॉर्त्या , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव को लिया जा सकता है।
- एनरिक नॉर्त्या अब तक खेले तीन मैचों में 9.8 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए हैं।
- मोहम्मद सिराज अपने घरेलू ग्राउंड पर बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। उन्होंने बेंगलुरु में खेले पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। वहीं अब तक खेले 3 मैचों में 7.25 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
- मुकेश कुमार ने अब तक खेले 4 मैचों में 10.1 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
- कुलदीप यादव ने अब तक खेले 4 मैचों में 8.23 की इकोनॉकी रेट से 2 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुने
कप्तानी के लिए विराट कोहली को लिया जा सकता है। वें इस साल टाॅप फाॅर्म में है। वहीं, IPL के टाॅप बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.