Quick News Bit

CSK vs GT में रिजर्व डे पर IPL फाइनल: आज भी अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका, चेन्नई यहां सभी मैच हारी

0
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • Gujarat Titans VS Chennai Super Kings, IPL Final LIVE Score; Hardik Pandya Shubman Gill MS Dhoni | Ahmedabad Narendra Modi Stadium IPL Final Update

अहमदाबाद8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को अहमदाबाद में बारिश होती रही, इस कारण मैच नहीं हुआ। इसी वजह से आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

CSK 10वीं बार फाइनल खेलेगी, टीम ने 4 बार खिताब जीता है। वहीं गुजरात लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है, टीम पिछले साल ही चैंपियन भी बनी थी। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…

सबसे पहले जानते हैं आज फिर बारिश हुई तो क्या होगा?

  • रात 9:35 बजे तक भी अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे 20 ओवर का खेल होगा।
  • 9:35 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स कम किए जाएंगे।
  • 9:45 बजे मैच शुरू होने पर 19 ओवर, 10 बजे 17 ओवर और 10:30 बजे शुरू होने 15-15 ओवर का खेल होगा।
  • रात 12:06 बजे तक कट-ऑफ टाइम रहेगा, अगर तब तक भी 5-5 ओवर का खेल शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द करार दिया जाएगा।

फाइनल रद्द होने पर क्या होगा?
ICC टूर्नामेंट में फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है, लेकिन IPL को लेकर अभी इस तरह की कोई इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई। अगर प्लेऑफ का अन्य कोई मुकाबला अगर रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाता है, लेकिन फाइनल के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा गया। लेकिन संभव है कि फाइनल रद्द होने पर IPL में भी ट्रॉफी शेयर ही की जा जाएगी।

गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव
पिछले IPL सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमें जोड़ी गईं। दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचीं, लेकिन गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी को चौंका दिया। इस बार भी टीम लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव होगा। टीम ने इस सीजन अब तक (लीग स्टेज और प्लेऑफ) कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 11 में जीत और पांच में हार मिली।

लीग स्टेज में टीम ने 4 मुकाबले गंवाए। लेकिन क्वालिफायर-1 में चेन्नई के खिलाफ हारने के बाद क्वालिफायर-2 में टीम ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई। चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और जोशुआ लिटिल हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना धोनी की सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। वहीं बल्लेबाजी में गिल के अलावा पंड्या ने 325 रन बनाए हैं।

चेन्नई 4 बार की चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई (5 टाइटल) के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 14 में से 12 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 10वीं बार फाइनल खेल रही है।

चेन्नई को इस सीजन में अब तक खेले गए 15 मैचों (लीग स्टेज और प्लेऑफ) में से नौ में जीत और पांच में हार मिली है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। टीम ने क्वालिफायर-1 में गुजरात को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना हो सकते हैं।

चेन्नई के लिए इस सीजन में कॉन्वे 625 रन, ऋतुराज गायकवाड 564 रन और अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं जबकि शिवम दुबे ने 386 रन बनाए हैं। इस IPL में दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं। गेंदबाजी में पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए हैं।

हेड टु हेड में चेन्नई पर गुजरात भारी
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।

पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी परेशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी।

इस सीजन में नरेंद्र मोदी मैदान पर कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें गुजरात को पांच में जीत और तीन में हार मिली है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच बार जीत मिली है जबकि चेज करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है। इस मैदान पर गुजरात और चेन्नई के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात को जीत मिली थी।

वेदर कंडीशन
रविवार की तरह सोमवार को भी अहमदाबाद में भारी बारिश की आशंका है। रात में मैच के दौरान ही तेज हवा-आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

फाइनल में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह​​।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment