मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को लिया जा सकता है।
- ईशान ने इस सीजन के 9 मैचों में 286 रन बनाए किए हैं। ओपनिंग करते हैं और बड़ी पारी खेलने का पोटेंशियल रखते हैं। पिछले मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 182.93 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 75 रन बनाए थे।
बैटर
बल्लेबाजों में डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है।
- कॉन्वे इस समय टॉप फॉर्म में हैं। अब तक खेले 9 मैचों में 59.14 की औसत से 414 रन बना चुके हैं। उनके नाम इस सीजन 5 हाफ सेंचुरी भी है। एमए चिदंबरम में खेले गए पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए थे।
- गायकवाड विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इस सीजन के 9 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बना चुके हैं। वह अब तक 2 हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का रहा है। इस सीजन में मुंबई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे।
- तिलक 8 मैचों में 45.66 की औसत से 248 रन बना चुके हैं। उन्होंने 1 हाफ सेंचुरी भी जमाई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में तिलक ने 260 की स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए थे।
- सूर्यकुमार फॉर्म में लौट चुके हैं। अब तक 9 मैचों में 267 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 184.14 का है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सूर्या ने 212 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेदों पर 66 रन की पारी खेली थी।
ऑलराउंडर
टीम में ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, मोईन अली और कैमरून ग्रीन को खिला सकते हैं।
- जडेजा ऑलराउंडर हैं। 10 मैचों में 7.17 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट झटक चुके हैं। इस सीजन मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।
- मोईन अनुभवी हैं। अब तक 9 मैचों में 8.12 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट भी ले चुके है। वहीं 146 के स्ट्राइक रेट से 107 रन भी बनाए हैं।
- ग्रीन टीम के ऑलराउंडर हैं। अब तक 9 मैचों में 44.66 की औसत से 266 रन बना चुके हैं। स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का है। साथ ही 10.20 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट भी ले चुके हैं।
बॉलर
बॉलर के तौर पर तुषार देशपांडे, पीयूष चावला और अरशद खान को ले सकते हैं।
- तुषार 10 मैचों में 10.78 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट ले चुके हैं। वह CSK के टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 10.30 के इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए थे।
- चावला 9 मैचों में 7.29 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं। चावला ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर 7.25 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए थे।
- अरशद 5 मैचों में 12.96 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 की इकोनॉमी रेट से एक विकेट लिया था।
किसे कप्तान बनाएं?
डेवोन कॉन्वे को कप्तान बना सकते हैं। शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमरून ग्रीन को उप कप्तान चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.