CSK के खिलाफ LSG की गेंदबाजी में होगा बदलाव: मोहसिन की जगह अंकित राजपूत को मिल सकती है जगह, जीत की तलाश में उतरेगी दोनों टीमें
कानपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईपीएल के 15वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स अपना दूसरा मैंच कई बार की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलगी। इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह अंकित राजपूत का खेलना लगभग तय हो चूका है। टीम मैनेजमेंट और कप्तान से हुई बात पर सूत्र ने इसकी पुष्टि की है।
टीम लखनऊ गेंदबाजी में करेगी बदलाव
लखनऊ टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं। हालांकि गेंदबाजी में मोहसिन खान की जगह अंकित राजपूत को मौका मिला सकता हैं। मिली जानकारी के अनुसार कप्तान ने अंकित राजपूत पर भरोसा जताते हुए बुधवार को जम कर अभ्यास कराया। हालांकि मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में अंकित राजपूत के साथ सभी के गेंदबाजों ने जमकर अभ्यास किया लेकिन अनुभव के आधार पर उनको अगले मैच में खिलाए जाने की संभावनाएं अधिक लग रही है। गौरतलब है कि नगर के अंकित राजपूत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब व राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं। जिसमें उनका केकेआर की और से खेलते हुए 5 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी मौजूद है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की मीटिंग लेते हुए कोच एंडी फ्लॉवर
इन सब गेंदबाजों से ऊपर है अंकित
जब आशीष विंस्टन, जैदी उबेद कमाल, आरपी सिंह, शलभ श्रीवास्तव के बाद प्रदेश की तेज गेंदबाजी में नगर के अंकित राजपूत ने परचम लहराया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शशीकांत खंडेकर की देखरेख में क्रिकेटर बने अंकित कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुक हैं। अब वे लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए नए कलेवर में अपनी धारदार इन स्विंग और आउट स्विंग से विरोधियों को चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे । यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व अंडर-19 टीम के कोच सतीश जयसवाल ने बताई।
कानपुर के तेज गेंदबाज पर भरोसा
मोहम्मद आमिर पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश रणजी टीम विकेटकीपर और बल्लेबाज ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के बारे में बताते हुए कहा, इस बार कानपुर के इस तेज गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए अपने दल में शामिल किया है। आपको यह भी बताते चलें कि हम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का दूसरा होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम और आरपीएसजी ग्रुप इसकी मेजबानी भी कर रहा है। लखनऊ की टीम मैच जीतने के लिए कई खिलाड़ियों को आराम भी करा सकता है तो कई नए चेहरों को मौका भी दे सकती है।
कानपुर बनाम प्रदेश की लड़ाई कहीं सामने न आ जाए
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान करण शर्मा का नाम बल्लेबाजी के लिए प्रमुखता से गिना जाता है। जबकि मोहसिन खान और अंकित राजपूत तेज गेंदबाजी के लिए टीम में चुने गए है। माना यह जा रहा है कि अंकित को यूपीसीए में चल रही आन्तरिक कलह के चलते कप्तान का पूर्ण रूप से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ियों के प्रमोशन के लिए संघ का एक धड़ नगर को वंचित करने से बाज नही आ रहा है। सहारनपुर में बैठे करण और मोहसिन की गाडी बीसीसीआई के प्लेटफार्म में रुकी है जबकि शहर के अंकित अपने बलबूते और प्रदर्शन के आधार पर टीम में रंग चढाने के लिए बिलकुल तैयार है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.