BSNL का मेगा प्लान: 4G रोल आउट के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी का 1.12 लाख टावर लगाने का प्लान, 5जी नेटवर्क के बाद ट्रेनों में भी मिलेगा इंटरनेट
- Hindi News
- Business
- BSNL To Install 1.12 Lakh Towers Across India | 4G Roll Out | Ashwini Vaishnaw
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्वदेशी 4जी नेटवर्क के रोल आउट के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश भर में करीब 1.12 लाख टावर लगाने की योजना बना रहा है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ये जानकारी दी। वहीं उन्होंने ट्रेनों के अंदर इंटरनेट कनेक्शन को लेकर कहा कि यह तभी उपलब्ध हो सकता है जब 5जी नेटवर्क शुरू होगा, क्योंकि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में 4जी तकनीक से संचार बाधित हो जाता है।
भारतीय इंजीनियरों ने डेवलप किया 4G नेटवर्क
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 4G टेलिकॉम नेटवर्क जल्द ही रोल आउट के लिए तैयार है। इसे भारत में भारतीय इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने डेवलप किया है। दुनिया भर में हमारे 4जी नेटवर्क डेवलपमेंट की तारीफ हो रही है। इसका एक कोर नेटवर्क है, पूरे दूरसंचार उपकरणों के साथ रेडियो नेटवर्क है”।
5G टेक्नोलॉजी कुछ महीनों में हो जाएगी तैयार
मंत्री ने कहा कि BSNL 4जी नेटवर्क के लिए तुरंत 6,000 और फिर 6,000 और टावर के ऑर्डर देने की प्रोसेस में है। इसके बाद पूरे देश में एक लाख टावर लगाए जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि 5जी टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट भी चल रहा है और कुछ महीनों में ये तैयार हो जाएगा।
5G सक्सेस के लिए ज्यादा टावर्स को फाइबर से जोड़ना होगा
इसके अलावा, वैष्णव ने बताया कि टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स मोबाइल टावर्स पर इन्स्टॉल किए अपने बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (BTSs) को फाइबराइज कर रहे हैं। 7,93,551 BTSs को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। देश में कुल मोबाइल टावरों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। 5G की सफलता और बेहतर 4G अनुभव के लिए, अधिक टावरों को फाइबर से जोड़ने की जरूरत है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.