BSE बीता सप्ताह: टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 65,176 करोड़ रुपए घटा, टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान
नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल रहा। इस कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 65,176.78 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स बीते सप्ताह 440.37 पॉइंट या 0.83% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
टीसीएस का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ रुपए घटा
BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में 20,400.27 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 12,30,138.03 करोड़ रुपए रह गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 18,113.03 करोड़ रुपए घटकर 8,18,313.66 करोड़ रुपए पर आ गया है। HDFC के मार्केट कैप में 5,837.3 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 4,46,941.10 करोड़ रुपए रह गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,762.02 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,43,404.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
एसबीआई का मार्केट कैप भी घटा
डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह बजाज फाइनेंस लिमिटेड के मार्केट कैप में 4,614.48 करोड़ रुपए की गिरावट रही। अब कंपनी का मार्केट कैप 3,62,047.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के मार्केट कैप में भी 3,748.34 करोड़ रुपए की गिरावट रही है। अब बैंक का मार्केट कैप 3,78,894.38 करोड़ रुपए रह गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3,697.15 करोड़ रुपए घटकर 3,40,237.26 करोड़ रुपए हो गया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 3,004.19 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 6,67,911.74 करोड़ रुपए रह गया है।
रिलायंस रही टॉप गेनर
बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप गेनर रही है। रिलायंस का मार्केट कैप 15,785.21 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 13,49,794.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 9,245.63 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,84,695.18 करोड़ रुपए हो गया है।
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज
- HDFC बैंक
- इंफोसिस
- हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड
- HDFC
- ICICI बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बजाज फाइनेंस
- कोटक महिंद्रा बैंक
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.