BPL में हुआ बड़ा हादसा: बैटिंग करते हुए बाउंसर पर चोटिल हुए आंद्रे फ्लेचर, स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया अस्पताल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bangladesh Premier League (BBL) 2022; West Indies Andre Fletcher Hit On Neck By Short Delivery
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर को बैटिंग करते समय बाउंसर गेंद गर्दन पर जा लगी। गेंद इतनी तेजी से फ्लेचर को लगी की तुरंत स्ट्रेचर पर उनको अस्पताल ले जाया गया। फ्लेचर BPL में खुलना टाइगर्स की टीम से खेलते हैं। सोमवार को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए छठे मुकाबला के दौरान फ्लेचर को ये चोट लगी।
ऐसे लगी थी गेंद
यह हादसा टाइगर्स की पारी के दौरान हुआ। जब 7वें ओवर में चट्टोग्राम चैलेंजर्स के गेंदबाज रहमान राजा की गेंद पर फ्लेचर ने पुल शॉट का प्रयास किया, लेकिन वो चूक गए और बाउंसर उनकी गर्दन पर जा लगी। एक जोरदार झटके से फ्लेचर तुरंत नीचे गिर गए, जिसके बाद चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। चोट इतनी गहरी थी की उन्हें स्ट्रेचर पर मेडिकल केयर के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।
चोटिल होने से पहले फ्लेचर 12 गेंदों पर में 16 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में सिकंदर रजा ने मैच में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में फ्लेचर की जगह ली और 22 रन बनाए।
सामने आया फिजिशियन का बयान
फ्लेचर की इंजरी पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फिजिशियन ने कहा- फ्लेचर को कुछ देर मैदान में निगरानी में रखा गया था और वह ठीक होते दिख रहे थे, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं, खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा- आंद्रे फ्लेचर अभी खतरे से बाहर हैं। वह होश में हैं और कोई तकलीफ महसूस नहीं कर रहे है।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में चैलेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 190/7 का स्कोर बनाया। बेनी हॉवेल (34) टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान मेहदी हसन ने भी 30 रन की पारी खेली। टाइगर्स की ओर के कमरुल इस्लाम के खाते में 2 विकेट आए। जवाब में 191 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टाइगर्स की टीम 165/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 125 रन से हार गई। यासिर अली ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं, चट्टोग्राम चैलेंजर्स के लिए शोरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन और रहमान राजा ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ चट्टोग्राम चैलेंजर्स 3 मैचों में 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और खुलना टाइगर्स दो मैचों में एक जीत के साथ पांचवें पायदान पर है।
फ्लेचर ने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था
आंद्रे फ्लेचर का करियर
आंद्रे फ्लेचर टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। वह दुनियाभर में नियमित रूप से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने अभी तक 25 वनडे और 54 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में उनके नाम पर 354 और टी-20 इंटरनेशनल में 950 रन दर्ज है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.