- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sourav Ganguly Corona Virus Situation Update| Dangerous Delta Variant Found In BCCI President Sourav Ganguly Corona Sample, Treated With Antibody Cocktail Therapy
21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण महामारी की चपेट में नहीं आए हैं। उनके सैंपल में खतरनाक डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट गांगुली का इलाज करने वाले वुडलैंड्स म्युनिसिपल्टी हॉस्पिटल के अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने यह जानकारी दी।
डेल्टा वैरिएंट के कारण ही देश में कोरोना की दूसरी लहर आई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर मौत दर्ज की गई थी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 49 वर्षीय सौरव के सैंपल की रिपोर्ट दो दिन पहले आई थी, जिसमें उनके सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि अब सौरव का इलाज डेल्टा वैरिएंट के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही किया जा रहा है। इससे पहले माना जा रहा था कि गांगुली देश में तेजी से फैल रहे नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमित हुए हैं।
एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई है गांगुली को
सौरव को पिछले सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गांगुली को ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई है, जिससे डेल्टा वैरिएंट को भी मात दी जा सकती है। हालांकि सौरव के अंदर डेल्टा वैरिएंट होने के बावजूद कोरोना के बेहद हल्के लक्षण ही थे।
चार दिन रहकर हो चुके हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
सौरव गांगुली के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें चार दिन तक हॉस्पिटल में रखकर इलाज किया गया। डॉक्टरों की तरफ से उनके अंदर गंभीर लक्षण नहीं होने की रिपोर्ट देने के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। वह अगले 15 दिन तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें कोविड के कारण किसी जटिलता का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर वापस लौटते समय सौरव गांगुली ने अपने फैंस से इस अंदाज में विदाई ली थी। (फाइल फोटो)
पिछले साल उनके बड़े भाई, भाभी और मां भी हुईं कोरोना संक्रमित
गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली , भाभी और मां भी 2020 जुलाई में कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, उस समय गांगुली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वह कुछ दिन तक घर पर ही क्वारैंटाइन थे।
सौरव गांगुली को इस साल आया था हार्ट अटैक
सौरव गांगुली को इस साल 2 जनवरी को घर पर ही जिम करने के दौरान बेहोश हो गए थे। उसके बाद उन्होंने वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। वे ICU में भर्ती रहे था। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। 5 दिन तक वे अस्पताल में भर्ती थे। उसके बाद 27 जनवरी को एक बार फिर गांगुली की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 31 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.