BCCI ने मार्च तक का होम कैलेंडर जारी किया: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी टीम इंडिया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bcci Announces Fixtures For International Home Season 2023 24 Raohit Sharma Virat Kohli Hardik Pandya
मुंबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने मार्च तक का होम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार टीम इंडिया सितंबर से मार्च के बीच 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। इसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले जाएंगे।
भारत के होम कैलेंडर की शुरुआत सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से होगा। यह सीरीज 22 सिंतबर से शुरू होगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैच खेलेगी। फिर वर्ल्ड कप के बाद 23 नवंबर से 5 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें जनवरी-फरवरी में भारतीय दौरे पर आएंगी।
अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल और हरि नारायण पुजारी की सदस्यता वाली टेक्निकल कमेटी ने इस मुकाबलों के लिए अलग-अलग वेन्यू भी तय किए हैं।
22 सितंबर से होगी होम सीरीज की शुरुआत
टीम इंडिया के होम सीजन की शुरुआत 22 सितंबर को होगी। टीम इस दिन मोहाली ने ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे मुकाबला खेलेगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के बाद कंगारुओं से 5 टी-20 की सीरीज होगा
वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज खेलेगा, जो 23 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। इस सीरीज के मुकाबले वाइजैक, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
नए साल में अफगानिस्तान और फिर इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया के नए साल की शुरुआत 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के साथ होगी। यह मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.