BCCI ने मंगाया मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन: सहवाग पहली पसंद; सैलरी कम होने के कारण कर सकते हैं इनकार
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नॉर्थ जोन से वीरेंद्र सहवाग चयनकर्ता पद के लिए बेस्ट विकल्प माने जा रहे है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को मेंस सीनियर क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के एक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। BCCI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह जगह पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा के जाने के बाद खाली हुई थी। BCCI को नॉर्थ जोन से एक नेशनल सिलेक्टर की तलाश है। आज की तारीख में नॉर्थ जोन से केवल वीरेंद्र सहवाग ही चयनकर्ता पद के लिए बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे है।आवेदन भरने की आखिरी तारीख 30 जून है।
आवेदन करने के ये जरूरी
- 7 टेस्ट मैच खेले हो
- 30 फर्स्ट क्लास मैच
- 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच
- आवेदन करने वाले खिलाड़ी के संन्यास को कम से कम पांच साल का समय बीत गया हो।
नॉर्थ जोन से चेतन शर्मा की जगह सहवाग बेस्ट विकल्प
BCCI लगातार चेतन शर्मा के चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटा हुआ है। हाल ही में BCCI के अधिकारी ने PTI को बताया, सहवाग इस पद के लिए खुद आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि प्रशंसकों की समिति (CoA) के कार्यकाल के दौरान वीरू को हेड कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था, ले बाद में अनिल कुंबले बने। ऐसे में लगता है कि वह इस पद के लिए खुद से आवेदन नहीं करेंगे। इसके अलावा उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को सैलरी भी ज्यादा देनी होगी।
चेतन शर्मा इस साल फरवरी में राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते है
राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन करने से अक्सर बड़े खिलाड़ी कतराते, क्योंकि वह सैलरी कम होने के कारण ज्यादा रुचि नहीं दिखाएंगे। बता दें कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं, जबकि चार बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपए सालाना दिए जाते हैं।
नॉर्थ जोन के अन्य दिग्गज खिलाड़ी या तो ब्रॉडकास्ट चैनलों से जुड़े हैं या IPL टीमों से। कुछ की अकादमियां है तो कुछ कॉलम लिखते हैं। गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी नार्थ जोन से बड़े नाम है, लेकिन यह तीनों ही खिलाड़ी अभी इस पद के लिए एलिजिबल नहीं है। दरअसल संन्यास लेने के 5 साल के बाद ही इस पद के लिए खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
चेतन शर्मा को फरवरी में देना पड़ा था इस्तीफा
चेतन शर्मा को फरवरी में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस स्टिंग में वह भारतीय खिलाड़ियों और टीम चयन को लेकर गोपनीय जानकारी पर बात करते नजर आए थे। भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिवसुंदर दास को उनकी जगह अध्यक्ष बनाया गया जबकि एस शरत (दक्षिण), सुब्रोतो बनर्जी (मध्य) और सलिल अंकोला (पश्चिम) चयन समिति में हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.