दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था, जबकि क्वालिफायर मैचों को मिलाकर लगातार चार मैच जीत चुकी है और टूर्नामेंट में अभी तक विजय रथ पर सवार है। दोनों टीमों को फॉर्म को देखते हुए एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि दुबई की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिली है। इस मुकाबले में पावरप्ले के ओवर महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि नई गेंद के खिलाफ रन बनाना आसान होगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, गेंद पकड़ में आने लगेगी, जिससे ऑफ-पेस और बैक-ऑफ-ए-लेंथ डिलीवरी गेंदबाजों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना फायदेमंद रहेगा।
टॉप पिक- विकेटकीपर
कुसल परेरा– कुसल परेरा की फॉर्म हाल फिलहाल के समय में अच्छी नहीं रही है, लेकिन वह मैच की तस्वीर बदलने में माहिर हैं। खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उनका टी-20 रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। कंगारू टीम के खिलाफ परेरा ने 7 पारियों में 121.68 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 174 रन बनाए हैं।
टॉप पिक- बैटर
डेविड वार्नर– वार्नर की फॉर्म भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिंता का विषय रही है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में दिग्गज ओपनर को हल्के में नहीं लिया जा सकता। 82 T-20I मैचों में वार्नर ने 31.22 की औसत के साथ 2279 रन बनाए हैं। फैंटेसी 11 के लिए डेविड वार्नर बढ़िया पिक हो सकते हैं। साथ ही उनको कप्तान बनाने का रिस्क भी लिया जा सकता है।
चरित असलांका– श्रीलंका के युवा खिलाड़ी चरित असलांका पर भी दांव लगाया जा सकता है। असलांका ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। चरित को श्रीलंका के भविष्य के रूप में देखा जाता है और वह बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
मिचेल मार्श– श्रीलंका के खिलाफ मार्श को फैंटेसी 11 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। मार्श को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है। इस टूर्नामेंट में नंबर-3 पर बैटिंग करने वाले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
वानिंदु हसरंगा– श्रीलंका के लिए हसरंगा गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट के चार मैचों में उन्होंने 77 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी हासिल किए हैं। हसरंगा अपनी फिरकी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों का परेशानी में डाल सकते हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
एडम जम्पा– जम्पा एक अंडररेटेड गेंदबाज हैं। वह बीच के ओवरों में रनों की गति को रोक सकते हैं। T20I में उनके नाम पर 51 मैचों में 54 विकेट दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट झटके हैं।
AUS बनाम SL फैंटेसी 11 के लिए कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े
ग्लेन मैक्सवेल – 66 T20I पारियों में 1798 रन, SR: 157.58
मिचेल स्टार्क – 42 T20I मैचों में 53 विकेट, औसत: 21.60
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
कुसल परेरा (उपकप्तान), डेविड वार्नर (कप्तान), एरोन फिंच, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका, मिचेल मार्श, वानिंदु हसरंगा, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, दुष्मंथा चमीरा, एडम जम्पा
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
कुसल परेरा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, मिचेल मार्श, वानिंदु हसरंगा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, दुशमंथा चमीरा, एडम जम्पा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.