बेअसर रहे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के कप्तान: रोहित 5 मैच में 89 रन ही बना पाए, बाबर 50 भी पार नहीं कर सके
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup Semifinal Team; Babar Azam Rohit Sharma Jos Buttler | Kane Williamson Captaincy Records
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज समाप्त किया है। हमने सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों के कप्तानों के ग्रुप स्टेज के परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया। अपनी-अपनी टीमों के बॉस का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में औसत ही रहा। बड़ी बात यह कि इनमें से कोई भी टूर्नामेंट के टॉप-10 स्कोरर में शामिल नहीं हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाए हैं। जबकि इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने 132.22 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 89 रन जोड़े हैं। पाक कप्तान बाबर आजम तो 39 रन ही बना सके हैं। आगे के ग्राफिक्स में जानते हैं, चारों कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा…
1. दो पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके
ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और टूर्नामेंट में एक ही अर्धशतक जमाया। उन्होंने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी। दो पारियों में तो वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारतीय कप्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 15, बांग्लादेश के खिलाफ 2, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15, नीदरलैंड के खिलाफ 53 और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए हैं।
2. केन विलियमसन कप्तानों में टॉप स्कोरर हैं
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन सिडनी के विकेट पर संघर्ष करते नजर आए। वहां वे 2 मैचों में 8 और 23 रन ही बना सके। विलियमसन ने आयरलैंड के खिलाफ फिफ्टी जरूर जमाई। लेकिन, उस पारी में विलियमसन की क्लास नहीं दिखी। केन ने आयरलैंड के खिलाफ 61, इंग्लैंड के खिलाफ 40, श्रीलंका के खिलाफ 8 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 रन बनाए हैं।
3. बटलर का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा, 12 चौके और 3 छक्के जड़े
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टाइटल की रेस में शामिल टीमों के कप्तानों में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक अर्धशतक समेत 119 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट (132.22) सबसे बेहतर रहा। जोस ने सबसे ज्यादा 15 बाउंड्री लगाईं। बटलर श्रीलंका, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमश: 28, 73, 0 और 8 रन बना सके हैं।
4. चार पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके बाबर
पूरे साल शानदार फॉर्म में रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप में फीके रहे। वे टूर्नामेंट में 39 रन ही बना सके। बाबर सिर्फ एक बार एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ ही 10 का आंकड़ा पार कर सके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 25, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-4 रन बनाए हैं। बाबर भारत के खिलाफ तो खाता भी नहीं खोल सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.