जीत के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने लिखा: अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना; सहवाग ने भी लिए मजे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- PAK Vs ZIM World Cup Match; Zimbabwe President Emmerson Mnangagwa On Mr Bean, Rowan Atkinson
पर्थ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पर्थ में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर एक रन की रोमांचक जीत के बाद मिस्टर बीन टॉप ट्रेंड पर है। सोशल फैंस मिस्टर बीन से जुड़ी पोस्ट कर पाकिस्तानियों के खूब मजे ले रहे हैं। फैंस तो फैंस जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने भी पाकिस्तान के ट्रोल किया है।
80 साल के मनांगाग्वा ने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा- ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत। शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।’
जिम्बाब्वे की जीत के बाद मिस्टर बीन ट्रेंड में क्यों है यह जानने से पहले देखिए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति की वो पोस्ट…
अब एक नजर डालते हैं जिम्बाब्वे की उस रोमांचक जीत पर…
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन की करारी शिकस्त दी है। पर्थ में गुरुवार को जिम्बाब्वे पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाक बल्लेबाज 8 विकेट पर 129 रन ही बना सके। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो गया है।
अब जानिए क्यों ट्रेंड में है मिस्टर बीन
मैच से पहले दोनों देशों के फैंस मिस्टर बीन को लेकर आपस में भिड़ गए। क्योंकि, PCB ने कुछ फोटोज पोस्टकर इस पुराने विवाद को हवा दी। उसने प्रैक्टिस से पहले ये तस्वीरें पोस्ट की। इसके बाद जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। क्योंकि तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था। हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे। दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले।’
अब जानिए क्या है मिस्टर बीन विवाद
2016 में एक कृषि शो में पाकिस्तान ने एक नकली कलाकर को मिस्टर बीन बनाकर भेज दिया था। उसके बाद से जिम्बाब्वे के लोग पाकिस्तान पर भड़के हुए हैं।
कौन है मिस्टर बीन
मिस्टर बीन (MR. Bean) एक किरदार है। जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) मिस्टर बीन का किरदार निभाते हैं।
अब देखिए किसने कैसे मचे लिए…
वीरेंद्र सहवाग ने एक के बाद एक तीन ट्विट किए…
वसीम जाफर ने लिखा- ‘जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है और इसे अपसेट यानी के उलटफेर मत कहो। यह अपमानजनक होगा। जिम्बाब्वे ने बहुत अच्छा खेला है और सभी सम्मान और प्रशंसा के पात्र हैं।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.