टीम इंडिया की जीत के टॉप-5 फैक्टर: पाकिस्तान के ट्रंप कार्ड को ध्वस्त किया, पंड्या-कोहली और अर्शदीप जीत के हीरो
मेलबर्नएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है। MCG स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों की मौजूदगी में हुए मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया। पूरे मुकाबले के दौरान पांच फैक्टर्स ऐसे रहे जिसने मेलबर्न की हवा का रुख भारत के नाम कर दिया। सभी पर एक-एक कर नजर डालते हैं।
1. जिन बल्लेबाजों को पूरे मैच में आउट नहीं कर पाए थे, उन्हें 4 ओवर के अंदर निपटाया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमारी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट लेना था। ये दोनों बैटिंग में पाकिस्तान के लिए ट्रंप कार्ड की तरह हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इन्होंने बिना आउट हुए 152 रन के टारगेट को चेज कर डाला था और भारत को 10 विकेट से हार थमा दी थी।
इस बार ऐसा कुछ नहीं हुई। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को गोल्डन डक पर LBW कर दिया। यह पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर था। अर्शदीप ने इसके बाद अपने दूसरे ओवर यानी पाक पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। पाकिस्तान के दो सबसे उम्दा बल्लेबाज पूरी पारी खेलना तो छोड़िए पांचवें ओवर का मुंह भी नहीं देख पाए।
2. मोहम्मद शमी ने कराया कमबैक
शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रन की पार्टनरशिप कर दी। 12.1 ओवर तक पाक टीम का स्कोर दो विकेट पर 91 रन हो चुका था। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 51 रन बना चुके थे। इसमें चार गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे।
तभी मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट कर भारत को राहत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को LBW आउट कर दिया।
3. पंड्या ने दोहराया एशिया कप का कमाल
शमी को सफलता मिलने के बाद हार्दिक पंड्या ने गेंद के साथ कमाल किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए एशिया कप के मुकाबले में किए अपने प्रदर्शन को रिपीट कर दिया। एशिया कप के मैच में हार्दिक ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस बार उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय ऑलराउंडर ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
4. पाकिस्तान के खिलाफ फिर कोहली ही बने विराट
आसान से दिख रहे टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत बहुत खराब रही और टीम ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। मैच पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था। लेकिन, यहां भारतीय टीम के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाए और टीम को बिखरने से बचा लिया। विराट ने फिर साबित किया कि फॉर्म टेंपररी होता है और क्लास परमानेंट।
5. पंड्या फिर सबसे बड़े मैच विनर
विराट ने पारी संभालने पर जोर दिया तो हार्दिक पंड्या ने रन रेट को बढ़ाने पर ध्यान दिया। 10 ओवर में भारत ने सिर्फ 45 रन बनाए थे। इसके बाद पंड्या ने पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया। हार्दिक की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी 10 ओवर में 11 से ऊपर के रन रेट को हासिल कर लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.