भारत-पाकिस्तान मैच पर छाए बादल: 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश की आशंका, पहली बार धुल सकता है यह हाई वोल्टेज मुकाबला
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाक अब तक वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में 13 बार भिड़े हैं। एक भी मैच बारिश की वजह से बाधित नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। हालांकि दुनियाभर के फैंस को इंतजार है 23 अक्टूबर का। उस दिन टूर्नामेंट का सबसे सुपरहिट मुकाबला होना है। यानी भारत Vs पाकिस्तान महामुकाबला। इस मैच के टिकट बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए थे। भारत और पाकिस्तान से कई फैंस खासकर यही मैच देखने ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन फैंस सहित ICC की तमाम उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है।
23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसा होता है तो वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।
रविवार को दिनभर बारिश की आशंका
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं, स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह मुकाबला शुरू होना है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार यह मैच बारिश की वजह से धुल सकता है।
खबर के अनुसार रविवार को मेलबर्न में सुबह 85 फीसदी, शाम को 75 फीसदी और रात को 76 फीसदी बारिश होने की आशंका है। ऐसे में पाकिस्तान और भारत सहित दुनिया भर के करोड़ों फैंस के अरमानों पर पानी फिर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सरकारी मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कुल 80 प्रतिशत बारिश हो सकती है।
मैच से तीन दिन पहले से ही बारिश होने की आशंका
वहीं BOM वेबसाइट के मुताबिक मैच से तीन दिन पहले से बारिश शुरू हो सकती है। वेबसाइट के मुताबिक रविवार शाम को 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा दक्षिण की ओर चलेगी। वहीं, 80 प्रतिशत बारिश की आशंका है।
वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को भी मेलबर्न में सुबह से ही आंधी के साथ बारिश होने की 95 प्रतिशत आशंका है। वहीं, शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और बारिश भी हो सकती है। साथ ही हवा दक्षिण से पश्चिम की ओर 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। जबकि सुबह और दोपहर हवा दक्षिण की ओर से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
बारिश की वजह से मैच नहीं होने पर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट
टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग स्टेज और सुपर-12 राउंड के लिए रिजर्व डे नहीं है। यानी अगर बारिश या किसी और वजह से मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। हालांकि अगर बारिश कुछ देर के लिए ही खलल डालती है तो मैच में ओवर कुछ कम भी किए जा सकते हैं। मैच कराने के लिए कम से कम ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि दोनों पारियों में 5-5 ओवर डाले जा सकें।
भारत-पाक के बीच वर्ल्ड कप के मैच नहीं चढ़े बारिश की भेंट
भारत-पाकिस्तान टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 13 बार भिड़े हैं। इनमें से कोई भी मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा है। वनडे में भारत-पाक के बीच 7 मुकाबले हुए हैं। सातों भारत ने जीते हैं। वहीं टी-20 में दोनों टीमें 6 बार भिड़ी हैं। जिसमें 5 मैच भारत ने जीते और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.