टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा वार्मअप मैच आज: अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand T20 World Cup Warm Up Match Update, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli Kane Williamson
ब्रिस्बेन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को टीम इंडिया अपना दूसरा वार्मअप मैच खेलेगी। दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। पहले वार्मअप मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी है। जबकि कीवियों को पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका से पराजय झेलनी पड़ी है। ऐसे में केन विलियमसन की लीडरशिप वाली टीम के लिए यह जीत जरूरी है। गाबा मैदान पर होने जा रहे इस मुकाबले से पहले इस रिपोर्ट में जानिए टीम इंडिया की तैयारी…
शमी की शानदार वापसी
टीम के सबसे अनुभव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है। बड़ा बात यह है कि वे अच्छी लय में दिख रहे हैं। जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया था। वे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं।
यहां देखें मुकाबला
मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हाटस्टार पर भी देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्कोर दैनिक भास्कर.कॉम में भी देख सकते हैं। इसे डीबी मोबइल एप में भी देखा जा सकता है।
गाबा में मिलेगी फ्लैट पिच
गाबा की पिच शुरुआत में गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी। पिच पर गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। कुछ देर बाद बल्लेबाज उछाल का फायदा उठाकर रन बना सकते है। स्पिनर्स को इस पिच पर विकेट लेने में दिक्कतें हो सकती है।
अब देखिए लीजिए दोनों टीमें…
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।
(*टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार है*)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.