टी-20 वर्ल्ड में भारत खेलेगा पहला वार्म अप मैच: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेला जाएगा मुकाबला, शमी पर रहेगी सबकी नजरें
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs AUS T20 World Cup 2022 Warm Up Match; Mohammed Shami Suryakumar Yadav | IND AUS Playing 11
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले भारत को दो वॉर्मआप मैच खेलने हैं। आज पहले मुकाबले में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। नन ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब टीम इंडिया वॉर्म अप मैच में अपनी बेस्ट टीम उतार सकती है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
इस बार यह देखना दिलचस्प होगा की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए मोहम्मद शमी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। मोहम्मद शमी 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि, IPL में डेब्यू में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइंटस की ओर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शमी ने 16 मैचों में 8 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए थे। ऐसे में बुमराह से उम्मीद जताई जा रही है की वाॅर्मअप मैच में खेलने से शमी की लय फिर लौट आएगी।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सालभर बाद इंडिया की टी-20 टीम में शामिल हुए है।
इंडिया के टॉप 3 को होगा फायदा
भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ परेशान होते नजर आते है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मिचेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ खेलने से भारत के बल्लेबाजों की प्रैक्टिस होगी।
कब और कहां देखे मैच
टीम इंडिया 17 अक्टूबर सुबह 9:30 बजे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेलेंगी। मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा।
द गाबा स्टेडियम में 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला गया था।
गाबा में मिलेगी फ्लैट पिच
गाबा की पिच फ्लैट होगी। यह बल्लेबाजों के लिए बढ़िया रहेगी। इस पिच पर 160 का स्कोर ऐवरेज रहता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, नाथन एलिस, जोश हाजेलवुड
आज क्वालीफाइंग मैच में दो मुकाबले
आज क्वालीफाइंग मुकाबले में 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। साथ ही दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.