ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढल रही टीम इंडिया: सूर्या ने उछाल भरी तेज पिचों पर बल्लेबाजी की, बोले- एक्साइटमेंट है पर फोकस रन बनाने पर
पर्थ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WACA में 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया।
टी-20 वर्ल्ड कप का मंच सज चुका है…क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फार्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को शुरू होने में महज 7 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। टीम इंडिया खुद को ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढालने के लिए 10 दिन पहले ही पर्थ में डेरा जमा चुकी है। उसने प्री-वर्ल्ड कप ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। टीम यहां 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।
ट्रेनिंग के बीच जबर्दस्त फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी विकेट पर बैटिंग की। उसके बाद ऑस्ट्रेलियन ग्राउंड के लिए अपना गेम प्लान बताया। रविवार को भारतीय बोर्ड ने एक वीडियो साझा किया।
WACA में पहले नेट सेशन के बाद 32 साल के बल्लेबाज ने कहा- ‘पहला सेशन बहुत अच्छा था, बस देखना चाहता था कि विकेट पेस कितना है…बाउंस कैसा है। शुरुआत थोड़ी धीमी थी। थोड़ा बटरफ्लाई था…एक्साइटमेंट भी बहुत था। सेम टाइम आपको यह भी देखना है कि आप खुद को इस वातावरण में कैसे ढ़ालते हो। राइट टाइम में कैसे पिक करते हो। मैं भी वही देख रहा हूं। एक्साइटमेंट तो है लेकिन सेम टाइम में अपना रूटीन और प्रोसेस फॉलो करना बहुत जरूरी है। प्रैक्टिस के टाइम मुझे ऐसा लगता है कि विकेट पर जो बाउंस है और विकेट का पेस है…ग्राउंड का डायमेंसंस है, लोग बोलते हैं कि बड़ा-बड़ा ग्राउंड हैं। तो अपना गेम प्लान रेडी करना बहुत जरूरी है कि आप कैसे रन बनाओगे यहां पर। ये सभी चीजें बहुत जरूरी हैं। थोड़ी हल्की ठंडी हवा चलती है। लेकिन मुझे लगता है कि यह इंडिया जैसी ही है। दिन में बहुत खूबसूरत मौसम रहता है अच्छी कंडीशंस हैं।’
पूरा वीडियो यहां देखिए…
पिछली 5 पारियों में 3 अर्धशतक जमाए हैं
सूर्यकुमार यादव इस समय अच्छे के फार्म में हैं। उन्होंने पिछली 5 पारियों में 3 अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि, इंदौर में वे अपने पिछले टी-20 में वे 8 रन ही बना सके थे। पिछली 10 पारियों की बात करें तो सूर्या 355 रन बना चुके हैं। 4 अर्धशतक शामिल हैं। वे सिर्फ 3 दफा ही दस से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं।
वहां सूर्या की परीक्षा, वहां एक भी मैच नहीं खेले हैं
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सूर्यकुमार यादव की परीक्षा भी होगी। देखना होगा कि वे कंगारू देश की बाउंसी और पेस विकेट पर क्या करते हैं। क्योंकि, सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों की उन पर नजर होगी। उन्हें युवराज सिंह का विकल्प बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्या नंबर-4 पर युवराज सिंह के बाद आए खालीपन को भर सकते हैं।
अब फोटो में देखिए टीम इंडिया की रवानगी…
(दाएं से) कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत।
पूर्व कप्तान कोहली, हर्षल और चहल।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह।
विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत।
अब पर्थ के WACA में एंट्री…
WACA में पहले दिन टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए जाते हुए।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर सूर्यकुमार ने यह स्टोरी पोस्ट की।
अब टीम की प्रैक्टिस वीडियो में देखिए…
अब चहल TV के जरिए देखिए हर्षल पटेल और अर्शदीप का इंटरव्यू…
…अब बारी प्रैक्टिस के फोटोज की
तैयारी पावर हिटिंग की ।
फिरकी भी काम आएगी।
सिराज की मस्ती।
टीम इंडिया नेट बॉलर के तौर पर बाएं हाथ के मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया को ले गई है।
बल्लेबाजों को नेट्स कराते चेतन साकरिया।
अब नजर डालिए टीम इंडिया पर…
बुमराह चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हैं। BCCI जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा।
यहां देखिए वार्म अप शेड्यूल
आखिर में वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले…
आखिर में देखिए नया क्या…
ICC के नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो चुके हैं। वर्ल्ड कप बदले हुए नियमों के अनुसार खेला जाएगा। इस खबर में पढ़िए कौन-कौन से नियम बदल जाएंगे…
बदले नियमों से खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब मांकडिंग आउट नहीं होगा। ICC ने इसे अमान्य कर दिया है। अब यह रनआउट माना जाएगा। दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चीफ एग्जीक्यूटिव कमिटी ने मंगलवार को प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी है।
पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.