3 दिन में दूसरी बार ICCने दी भारत-पाक को सजा: स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत कटा,पहले ग्राउंड पर भी लिया था एक्शन
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत पर 13 लाख 20 हजार रुपए और पाकिस्तान पर 5 लाख 92 हजार का जुर्माना।
भारत और पाकिस्तान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरअसल एशिया कप में रविवार और को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था। दोनों टीमों ने अपनी फील्डिंग के वक्त ओवर पूरे करने के लिए तय समय से ज्यादा वक्त लिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैच रेफरी के अनुसार टीम इंडिया और पाकिस्तान ने फील्डिंग के दौरान तय समय से करीब दो ओवर पीछे थे। फील्ड अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने दोनों टीम पर यह आरोप लगाए थे।
ICC ने बयान जारी कहा है कि ĪCC कोर्ड ऑफ कंडेक्ट के नियमों के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। वहीं दोनों टीमों ने 2-2 ओवर निश्चित किए गए समय पर नहीं फेंक पाए थे। इसलिए उन पर 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। वहीं दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी गलती को मानते हुए जुर्माना स्वीकार कर लिया है।
भारतीय टीम पर ज्यादा जुर्माना
भारतीय टीम पर ज्यादा जुर्माना लगा है। क्योंकि यह जुर्माना खिलाड़ियों की मैच फीस के हिसाब से लगता है। यह मैच विभिन्न देशों के बोर्ड अपने स्तर पर करती है। टीम इंडिया का मैच फीस ज्यादा है। ऐसे में टीम इंडिया पर 13 लाख 20 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। जबकि पाकिस्तान टीम पर 5 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
भारत ने 308 दिन बाद पाकिस्तान से बदला पूरा किया
लगभग 10 महीने पहले 24 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से हारी थी। रविवार की रात भारत ने उस हार का हिसाब चुकता कर दिया। एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
हार्दिक पंड्या भारत की जीत के हीरो
हार्दिक पंड्या भारत की जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए, फिर दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.