ओप्पो रेनो 8 सीरीज लॉन्च: इसमें ओप्पो रेनो 8 प्रो और ओप्पो रेनो 8 शामिल, कीमत 29999 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Oppo Reno8 Pro Goes Global With Dimensity 8100, Reno8 Follows With Dimensity 1300
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओप्पो ने भारत में रेनो 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। रेनो 8 सीरीज के दो मॉडल हैं, जिनमें रेनो 8 और रेनो 8 प्रो शामिल है। इसी के साथ ओप्पो ने भारत में अपना पहला टैबलेट ओप्पो पैड एयर और ओप्पो एनको एक्स 2 वायरलेस ईयरबड भी लॉन्च किए हैं।
ओप्पो रेनो 8 सीरीज की कीमत
रेनो 8 प्रो को भारत में 45,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत है। वहीं, रेनो 8 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए 29,999 रुपए है। रेनो 8 प्रो 19 जुलाई से और रेनो 8 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर मिलेगा।
ओप्पो रेनो 8 प्रो के फीचर्स
ओप्पो रेनो 8 प्रो में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन के सेंटर में एक होल पंच कटआउट है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिप मिलती है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3।1 स्टोरेज के साथ आती है। फोन में सॉफ्टवेयर ColorOS 12।1 है, जो Android 12 पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए, रेनो 8 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन (Sony IMX766), 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है। आपको फोन के अंदर ओप्पो का कस्टम 6nm Mari Silicon X NPU भी मिलेगा, जो रेनो 8 प्रो पर 4K अल्ट्रा नाइट मोड वीडियो के लिए है। इस खास फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
ओप्पो रेनो 8 के फीचर्स
ओप्पो रेनो 8 में 6.43 इंच का अमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1080p रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन के एक सिरे पर एक होल पंच कटआउट है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिप मिलती है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में कलर OS 12.1 सॉफ्टवेयर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, रेनो 8 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन, 2MP मोनोक्रोम और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है। बैटरी और फास्ट चार्जिंग रेनो 8 प्रो+ जैसे ही है। कलर की बात करें तो रेनो 8 प्रो ग्लेज्ड ग्रीन और ग्लेज्ड ब्लैक फिनिश में आता है। वहीं रेनो 8 शिमर गोल्ड और शिमर ब्लैक कलर में आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.