इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का दावा: रोहित शर्मा के न खेलने से भारत को बड़ा नुकसान, टेस्ट मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sam Curran On India Vs England Test Big Loss To India Due To Rohit Sharma Absence England Upper Hand In Test Match
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैम करन का मानना है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ज्यादा आक्रामक हो गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार 1 जुलाई से बर्मिंघम में पिछले साल स्थगित हुई सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को लगता है कि इससे भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा और मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रह सकता है। करन खुद इंग्लैंड की मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पुजारा कर सकते हैं ओपनिंग
करन ने कहा कि रोहित शर्मा न सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान हैं, वे एक बेहतरीन ओपनर भी हैं। उनके न होने से भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा से ओपनिंग करानी पड़ सकती है। करन के मुताबिक पुजारा शानदार बल्लेबाज हैं और ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया है।
इंग्लैंड की टीम अब ज्यादा आक्रामक
करन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में अब काफी बदलाव हो चुके हैं। बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लिश टीम काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने लगातार तीन मैचों में 275 रन से ज्यादा का टारगेट चेज किया है।
2-1 से आगे है भारतीय टीम
पिछले साल जब कोरोना आउटब्रेक के कारण सीरीज स्थगित की गई थी तब भारतीय टीम चार मैचों के बाद 2-1 से आगे थी। पहला मैच ड्रॉ रहा था। दूसरे और चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.