एक ओवर में 5 चौके: ऋतुराज गायकवाड़ ने नोर्त्या की कर दी जमकर धुनाई, 162 के स्ट्राइक रेट से जमाया करियर का पहला अर्धशतक
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rituraj Gaikwad Thrashed Nortya Fiercely, Scored The First Half century Of His Career At A Strike Rate Of 162
विशाखापट्नम8 मिनट पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब चला। उन्होंने अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्या के गेंदों की जमकर धुनाई की। गायकवाड की तूफानी बल्लेबाजी के चलते नोर्त्या के एक ओवर (भारतीय पारी का पांचवां ओवर) में 20 रन बने। इसमें लगातार पांच चौके शामिल रहे। चार चौके तो गायकवाड के बल्ले से निकले, वहीं एक चौका लेग बाय के जरिए आया। गायकवाड ने इस पारी में 35 गेंदों पर 162 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए।
करियर का पहला अर्धशतक
गायकवाड़ ने पिछले साल ही श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच से पहले वे 5 मुकाबले खेल चुके थे लेकिन उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेली गई पारी के दौरान उन्होंने करियर का पहला अर्धशतक बनाया।
जानिए नोर्त्या के खिलाफ लगातार पांच चौकों की डिटेल
- भारतीय पारी के 5वें ओवर में नोर्त्या ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली थी। गायकवाड ने इसे पॉइंट की ओर खेलते हुए चौका जमाया।
- दूसरी गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर दूसरा चौका जड़ा।
- ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर थी। गायकवाड़ खुद को बचाने के लिए नीचे बैठे और गेंद उनके हेल्मेट से लगकर थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री के बाहर चली गई।
- चौथी गेंद गायकवाड के पैड पर भी इस पर उन्होंने आसानी से बाउंड्री लाइन के बाहर चार रन के लिए पहुंचा दिया।
- ओवर की पांचवीं गेंद को गायकवाड ने थर्ड मैन की दिशा में धकेल कर चौका निकाला।
- आखिरी गेंद पर वे बीट हो गए और कोई रन नहीं बना सके।
सीरीज के पहले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप
गायकवाड़ को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर टीम में जगह मिली। रोहित शर्मा और विराट कोहली को IPL के बाद इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। दिल्ली और कटक में खेले गए दोनों मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए। दिल्ली में उन्होंने 23 गेंदों पर 15 रन और कटक में खेले गए दूसरे मैच में 4 गेंद में 1 रन बनाए।
IPL 2022 में लगाए थे तीन अर्धशतक
IPLके 15वें सीजन में गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 26.88 की औसत से 368 रन बनाए।वे 3 अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 126.46 रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.