तेजस्विन शंकर का रिकॉर्ड: NCAA में जीता गोल्ड मेडल, बर्मिंघम के लिए चयनित पहले भारतीय एथलीट
- Hindi News
- Sports
- India High Jumper Tejaswin Shankar Qualifies For Commonwealth Games
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेजस्विन शंकर ने NCAA में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बनाई जगह
भारतीय हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शंकर ने NCAA में सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 2022 में 2.27 मीटर की जंप की। इसके साथ ही वे कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह पाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होने वाले हैं। 23 साल के शंकर कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वे यहां से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। यह 2018 के बाद उनका दूसरा एनसीएए टाइटल है।
बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे शंकर
शंकर बचपन में हाई जंपर नहीं बनना चाहते थे, उन्हें तो तेज गेंदबाजी में दिलचस्पी थी। एक इंटरव्यू में शंकर कहते हैं कि, ‘मैं जिस तरह के माहौल में बड़ा हुआ वहां क्रिकेट ही इकलौता खेल हुआ करता था। मेरे पिता BCCI के वकील थे। इसके चलते मैं छोटी उम्र से ही क्रिकेट के लिए दीवाना था।’
अपनी लंबाई और गति के चलते शंकर तेज गेंदबाजी में बेहतरीन थे। हालांकि, लंबाई ने ही उनके एथलेटिक्स को प्रभावित किया। वे फील्ड पर कमजोर हो रहे थे। अंडर-14 से अंडर-16 की स्टेट टीम में शंकर का चयन नहीं हुआ। तब ही स्कूल कोच ने उन्हें रनिंग और स्पीड सुधारने के लिए एथलेटिक्स पर ध्यान देने के लिए कहा। वे जल्द ही ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के लिए ट्रेनिंग करने लगे।
तेज गेंदबाजी से शुरू कर हाई जंप तक पहुंचे शंकर
दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप से की शुरुआत
शंकर ने 400 मीटर रेस से शुरुआत की। ट्रिपल जंप में भी हाथ आजमाया। फिर हाई जंप खेलना शुरू किया। 2013 में हुई दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने इस खेल में कांस्य पदक जीता। वे कहते हैं कि, ‘जब हाई जंप में मैं अच्छा प्रदर्शन करने लगा और जीतने लगा तो मैंने एथलेटिक्स को गंभीरता से लेना शुरू किया। इसके बाद से मैं क्रिकेट से दूर होता गया।’
शंकर हाई जंप को अपने करियर की सुखद दुर्घटना मानते हैं। क्रिकेट से हाई जंप में आना उनके लिए खुद के छुपे हुए हुनर को पहचानने जैसा था। इस खेल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। साल 2015 के कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। इसके एक साल बाद साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक अपने नाम किया।
शंकर के नाम है हाई जंप का नेशनल रिकॉर्ड
12 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड किया ध्वस्त
साल 2016 में शंकर ने 2.26 मीटर का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। कोयंबटूर में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इसके लिए उन्होंने 12 साल पुराना हरिशंकर रॉय का नेशनल हाई जंप रिकॉर्ड तोड़ा। अप्रैल 2018 में शंकर ने अपने ही बेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। एनसीएए के टेक्सस टेक इनवाइट में उन्होंने 2.29 मीटर की हाई जंप की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.