एपल के दो नए लैपटॉप लॉन्च: सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, कीमत 1.2 लाख रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Apple Developers Conference; 13 inch Macbook Pro With M2 Launch, Check Price
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने नए M2 चिप के साथ दो लैपटॉप, मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) लांच किया है। कंपनी ने पहला सिलिकॉन चिप M1 2020 में लांच किया था और यह उसी का अपग्रेडेड वर्जन है। इस नए चिप से कंप्यूटर के CPU और GPU परफॉर्मेंस ज्यादा फास्ट हो जाएगी। भारत में मैकबुक के ये नए मॉडल अगले महीने से मिलेंगे। भारत में मैकबुक एयर (2022) की शुरुआती कीमत 1 लाख 20 हजार और मैकबुक प्रो (2022) की 1 लाख 30 हजार रुपए होगी।
मैकबुक एयर (2022) पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट होगा
एपल ने पहला M1 सिलिकॉन चिप 2020 में लांच किया था। एपल ने बताया कि M1 चिप के मुकाबले M2 चिपसेट ज्यादा पावरफुल होगा। मैकबुक एयर (2022) में CPU परफॉर्मेंस 18% और GPU परफॉर्मेंस 35% ज्यादा होगी। M1 चिप के मुकाबले M2 चिप का CPU 1.9 और GPU 2.3 गुना ज्यादा फास्ट होगा।
मैकबुक एयर (2022) 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस होगा। बेजल को कम कर इसका डिस्प्ले साइज भी बढ़ाया गया है। एपल मैकबुक एयर (2022) में 2TB तक SSD स्टोरेज और 24GB तक रैम होगी। लैपटॉप में 1080P का कैमरा होगा, जबकि इसके पुराने वर्जन में यह 720P का था। इसमें C-टाइप फास्ट चार्जिंग दिया गया है और एपल के तरफ से सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा किया गया है।
मैकबुक प्रो (2022) में 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा
एपल मैकबुक एयर की तरह ही मैकबुक प्रो (2022) भी M2 चिप से लैस होगा। इसमें भी 24GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें भी 13 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। एपल ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में मैकबुक प्रो (2022) 20 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.