दीपक और जया शादी के बंधन में बंधे: बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचे दीपक, स्टेज पर थामा एक-दूजे का हाथ, सांसद-मंत्री भी हुए शामिल
आगरा6 घंटे पहलेलेखक: गौरव भारद्वाज
इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में उनकी शादी हुई। दूल्हा बने दीपक चाहर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर होटल पहुंचे। क्रीम कलर की शेरवानी और राजस्थानी साफा पहने हुए दीपक का लुक देखते ही बन रहा था। इस शादी में कई पॉलिटिकल और बड़ी हस्तियां दीपक और जया को बधाई देने के लिए पहुंचे थे।
वर-वधू को आशीर्वाद देते दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर।
घोड़ी पर सवार दीपक ने भी किया डांस
बारात में बैंड की धुनों पर बारातियों के साथ घोड़ी पर सवार दीपक भी थिरकते रहे। मेहमानों ने भी आतिशबाजी के बीच खूब डांस किया। बारात होटल तो वधू पक्ष के लोगों ने स्वागत किया। द्वारचार की रस्म होने के बाद दीपक सीधे मंडप में पहुंचे। कुछ देर में जया भी मंडप में आईं। जहां दोनों एक साथ मेहमानों के सामने थे। वरमाला हुई तो तालियां गूंज उठीं।
दुल्हन जया के साथ सात फेरे लेते हुए दीपक चाहर।
मंत्रोच्चारण के बीच जया की मांग में सिंदूर भरा
इसके बाद दोनों के सात फेरे हुए। दीपक ने मंत्रोच्चारण के बीच जया की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद दोनों मंच पर आ गए। जहां वीआईपी मेहमानों से मुलाकात का दौर शुरू हुआ। कुछ मेहमान तो ऐसे थे, जो दीपक के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए। दीपक ने भी सबका स्वागत किया।
चाहर स्टेज के बाद मंडप पर पहुंचे, यहां पर जया के साथ सात फेरे लिए।
पॉलिटिकल लीडर और अफसर, सब दिखे आयोजन में
दीपक और जया को आशीर्वाद देने के लिए पॉलिटिकल लीडर और अफसर पहुंचे थे। इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, एडीजी राजीव कृष्ण, आगरा के पूर्व एसएसपी अमित पाठक, पूर्व एसपी रोहन बोत्रे प्रमोद, लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केके शर्मा, भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के सलेक्टर हरविंदर सिंह सोढ़ी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
मंडप में बैठकर एक-दूजे को देखते हुए दीपक चाहर और जया।
दीपक चाहर अपनी दुल्हन जया की मांग में सिंदूर भरते हुए।
घर से बैंड बाजे के साथ दीपक चाहर की बारात निकली। रथ पर साफा बांधकर खड़े दीपक।
बारात निकलने से पहले घर पर पंडित दीपक चाहर को टीका लगाते हुए।
दीपक की बारात में शामिल होने के लिए तैयार बहन मालती और दोस्त।
ये फोटो दीपक चाहर की है, उन्हें परिवार के लोग और उनके भाई पैर में हल्दी लगाते हुए।
जया और दीपक की हल्दी की रस्म एक साथ हुई। परिवार वालों ने दोनों पर फूल भी बरसाए।
गजब का डांस किया
मेहंदी रस्म के दौरान दीपक ने ऐसा डांस किया कि अच्छे-अच्छे डांसर्स को भी पसीना आ जाए। उनकी मंगेतर जया भी डांस में उनसे पीछे नहीं रहीं। एक बार दोनों ने डीजे पर कदम रखे, तो फिर दोनों के पांव थमे नहीं।
अकेला है मिस्टर खिलाड़ी, मिस खिलाड़ी चाहिए पर डांस करते दीपक और जया ने महफिल लूट ली।
कपल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा था
पांच सितारा होटल में मंगलवार रात को संगीत की रस्म में दीपक और जया ने एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस किया। कपल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा था। संगीत की रस्म के लिए दीपक ने हल्के लाल रंग का कुर्ता-पजामा पहना था, तो जया नीले रंग की साड़ी पहने हुए थीं। जया ने कई गानों पर सोलो परफॉर्म किया। रात 12 बजे तक नाचे-गाने का कार्यक्रम चलता रहा। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर ने भी डांस किया।
हीरिए सेहरा बांध कर मैं तो आया रे पर थिरकते दीपक और जया।
हिंदी फिल्मी गानों पर किया परफॉर्म
संगीत सेरेमनी में पहले दीपक और जया के घरवालों ने अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया। दीपक की बहन मालती चाहर ने ‘पीछे-पीछे आजा’, ‘सावन में लग गई आग’ गाने पर परफॉर्म किया।
इसके बाद दूल्हे राजा दीपक और दुल्हनिया जया का नंबर आया। दीपक और जया ने ‘पैदल चल रहा हूं, गाड़ी चाहिए…जीवन के सफर में सवारी चाहिए, अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर परफॉर्म किया।
दीपक की बहन मालती चाहर ने ‘पीछे-पीछे आजा’ पर परफॉर्म किया। परिवार के लोग भी झूम रहे थे।
डांस के लिए स्टेज से उठने के दौरान दीपक ने जया की ओर हाथ बढ़ाया और फिर डीजे की ओर बढ़ गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.