आज पंजाब के सामने हैदराबाद: दोनों ही टीमें हो चुकी हैं IPL से बाहर, भुवनेश्वर संभाल सकते हैं SRH की कमान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Punjab Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score Update; Mayank Agarwal, Shikhar Dhawan, Nicholas Pooran, Bhuvneshwar Kumar
मुंबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज IPL 15 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। PBKS और SRH ने 13 मुकाबले खेल कर 6 में जीत हासिल की।
पंजाब का नेट रन रेट -0.043 और हैदराबाद का नेट रन रेट -0.230 है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें सीजन के आखिरी मैच को जितकर IPL 2022 से विदाई लेना चाहेंगी।
सीजन में एक आखिरी बार मयंक के फॉर्म में लौटने की उम्मीद
पंजाब किंग्स पर कप्तान मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म भारी पड़ा। ओपनिंग छोड़कर मिडिल ऑर्डर में जाने के बावजूद वह रन नहीं बना सके। परिणाम यह हुआ कि टीम आखिरकार टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बिग टिकट प्लेयर जॉनी बेयरस्टो फॉर्म में तब लौटे, जब लगभग सब कुछ खत्म हो चुका था।
ऐसे में पंजाब का खेमा उम्मीद करेगा कि आज उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक ही यूनिट के तौर पर क्लिक करें। कगिसो रबाडा के साथ अर्शदीप सिंह अच्छी गेंदबाजी करें, ताकि SRH के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोका जा सके।
भुवनेश्वर के हाथों में आ सकती है SRH की कमान
कप्तान केन विलियमसन के अपने देश लौट जाने के बाद भुनेश्वर कुमार के टीम को लीड करने की उम्मीद है। भुवी का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में वे धारदार गेंदबाजी के बल पर टीम को अंतिम मैच में जीत दिलाना चाहेंगे।
निकोलस पूरन से उम्मीद रहेगी कि वे तेज 30 बनाने की बजाय 70-80 रनों की लंबी पारी खेलें, ताकि टीम बड़ा टारगेट हासिल कर सके। एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी से एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद की जा सकती है। उमरान मलिक की गति तेज है, लेकिन वह लाइन-लेंथ के मामले में चूक रहे हैं। आज उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.