ईमानदारी या बेवकूफी?: लखनऊ के खिलाफ बगैर आउट हुए मिचेल मार्श ने मैदान छोड़ा तो फैंस ने कहा मैच का विलेन, देखें वीडियो
मुंबई10 मिनट पहले
कहते हैं चाहे जो हो जाए, बल्लेबाज को जरूर पता होता है कि गेंद ने उसके बल्ले का किनारा लिया या नहीं। पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें बल्लेबाज ने बगैर आउट हुए ही मैदान छोड़ दिया। यह देखकर फैंस सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं कि मार्श ने जो किया, उसे क्या कहें? अपनी इस हरकत के लिए मिचेल मार्श को मैच का विलेन करार दिया जा रहा है।
गौतम को मिला मुफ्त का विकेट
आवेश खान की जगह मैच में खेल रहे के. गौतम ने मिचेल मार्श का विकेट अपने नाम किया। हालांकि, मार्श आउट नहीं थे। दरअसल गौतम की गेंद पर मिचेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और विकेटकीपर डीकॉक के दस्तानों में चली गई।
डीकॉक को लगा गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और उन्होंने जोरदार अपील की। मिचेल को भी यकीन हो गया कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया है। मार्श को कुछ समझ नहीं आया और वे पवेलियन की तरफ चल दिए। खुद गौतम को विश्वास नहीं था कि मार्श आउट हैं।
![लखनऊ के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की जोरदार अपील पर अंपायर ने मिचेल मार्श को आउट करार दिया। कन्फ्यूजन होने के बावजूद मिचेल मार्श ने रिव्यू नहीं लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/02/234_1651429927.webp)
लखनऊ के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की जोरदार अपील पर अंपायर ने मिचेल मार्श को आउट करार दिया। कन्फ्यूजन होने के बावजूद मिचेल मार्श ने रिव्यू नहीं लिया।
रीप्ले ने किया दूध का दूध और पानी का पानी
रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया है। मार्श के बल्ले से 20 गेंद में 37 रन निकले। उन्होंने पंत के साथ सिर्फ 25 गेंद में 60 रन जोड़ दिए। जिस वक्त उन्होंने बगैर रिव्यू लिए अपना विकेट फेंका, उस समय दिल्ली जीत की तरफ बढ़ रही थी।
मार्श के आउट होने के बाद ललित यादव भी जल्दी आउट हो गए। रवि विश्नोई ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। मध्यक्रम में तेजी से रन बटोरने के लिए फेमस ललित लखनऊ के खिलाफ केवल 3 रन बना सके। इसके बाद दिल्ली की टीम मैच से बाहर होती चली गई।
मिचेल के विकेट से पलट गया मैच
![दिल्ली की सलामी जोड़ी बड़े टारगेट के सामने टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रही।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/02/213_1651430888.webp)
दिल्ली की सलामी जोड़ी बड़े टारगेट के सामने टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रही।
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी 196 रनों के टारगेट के सामने बुरी तरह फ्लॉप हो गई । दिल्ली ने 13 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ को 5 रन के निजी स्कोर पर दुष्मंथा चमीरा ने आउट कर दिया तो वहीं डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने काउंटर अटैक शुरु किया। दोनों की धुआंधार बैटिंग देखकर लगा कि मुकाबला 20 ओवर से पहले खत्म हो जाएगा।
ऐसे में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन पर खेल रहे मार्श ने बगैर किनारा लगे खुद को आउट मान लिया और बिना रिव्यू लिए मैदान छोड़ दिया । उसके बाद ऋषभ पंत अकेले पड़ गए। परिणाम यह हुआ कि बढ़ते रन-रेट के दबाव में पंत हर गेंद पर प्रहार करने लगे।
आखिरकार 30 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद ऋषभ को मोहसिन खान ने बोल्ड कर दिया। अगर कंगारू बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गलती न की होती तो दिल्ली के पास मुकाबला जीतने का मौका होता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.