SRH और RCB की टक्कर: 11 बार हैदराबाद और 8 बार बेंगलुरु जीता, 210 की एवरेज से दिनेश कार्तिक बना रहे हैं रन
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 15 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंचने लगा है। रविवार के डबल हेडर में दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स ने लगातार चार मुकाबले जीतकर दमदार वापसी की है। बेंगलुरु के लिए भी कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
RCB को दिनेश कार्तिक से एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद
अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में RCB ने 5 मैच जीते हैं। अनुज रावत और विराट कोहली के बल्लों से रन ना निकलने के बावजूद दूसरे बल्लेबाजों ने उसकी भरपाई की है। कप्तान फाफ और दिनेश कार्तिक का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। सचिन तेंदुलकर कह चुके हैं की डीके की तरह गेंद को पढ़कर शानदार तरीके से फिलहाल कोई दूसरा बल्लेबाज हिट नहीं कर रहा। हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने बेंगलुरु को दिनेश कार्तिक के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। बेंगलुरु का गेंदबाजी आक्रमण भी टीम के बल्लेबाजों का साथ दे रहा है।
सनराइजर्स का प्रदर्शन रहा है दमदार
केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने शायद आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार वापसी की है। पहले 2 मुकाबलों में सनराइजर्स जिस बुरी तरह हारे थे, सबको लगने लगा था कि यह टीम सबसे पहले एलिमिनेट होगी। टीम के पास टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में बड़े नाम मौजूद नहीं थे। डेविड वॉर्नर वाले एपिसोड के बाद सनराइजर्स मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे।
ऐसे में राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और लगातार रन बनाना शुरू किया। यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन भी पुरानी रंगत में लौट आए। नटराजन ने जिस तरीके से ऋतुराज गायकवाड़ को बोल्ड किया, वह उनकी काबिलियत बताता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.