HCL टेक Q4 रिजल्ट: कंपनी का नेट प्रॉफिट 226% बढ़कर 3,593 करोड़ हुआ, FY22 में लगभग 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी
- Hindi News
- Business
- HCL Tech Net Profit Grew By 226% To Rs 3,593 Crore, Employed Around 40,000 Freshers In FY22
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HCL टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में HCL टेक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 226% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की इस अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 1,102 करोड़ रुपए था। इससे पहले की तिमाही यानी Q3 FY22 में प्रॉफिट 3,442 करोड़ रहा था।
रेवेन्यू 15% बढ़कर 22,597 करोड़ रुपए हुआ
Q4 FY22 में ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 15% बढ़कर 22,597 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल समान तिमाही में ये 19,642 करोड़ रुपए रहा था। वहीं HCL ने 18 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। HCL के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं। रिजल्ट से पहले HCL का शेयर NSE पर 1.18% की तेजी के साथ 1,102 रुपए पर बंद हुआ।
FY22 में 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी
कंपनी ने FY22 के दौरान लगभग 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी है। इससे कुल कर्मचारियों की संख्या 208,877 हो गई है। तिमाही के दौरान भी 11,100 लोगों को जॉब मिली, जो 5.6% की बढ़ोतरी है। एचसीएल टेक के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा, ‘हम डिमांड को पूरा करने के लिए एक बड़ा टैलेंट पूल बनाने के लिए एक्टिव रूप से निवेश कर रहे हैं।’
एक और शानदार तिमाही
विजयकुमार ने कहा ‘हमारे सर्विसेज बिजनेस के लिए एक और तिमाही शानदार रही है, जहां रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5% और सालाना आधार 17.5% बढ़ा है। पिछली तीन तिमाहियों से हमारा सर्विसेज बिजनेस लगातार 5% और ज्यादा पर ऑर्गेनिकली बढ़ रहा है। ये इंडस्ट्री में हाईएस्ट CQGR है। साल-दर-साल आधार पर हमारी ओवरऑल ग्रोथ 12.7% है जो डिजिटल, क्लाउड और इंजीनियरिंग सर्विसेज के कारण है।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.