पंजाब को हर मैच में जीत का इरादा रखना होगा: सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद अब टॉप 4 के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Will Have To Aim To Win In Every Match, After The Loss To Sunrisers Hyderabad, Now They Will Have To Work Hard For The Top 4
चंडीगढ़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार मिली है। इसके साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल की अंक तालिका में भी लुढ़ककर सातवें नंबर पर पहुंच गई है। कुल 6 मैचों में से पंजाब की टीम ने 3 मैच जीते हैं। पंजाब की इस हार पर नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने विश्लेषण किया। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोचिंग देते हैं। पंजाब किंग्स इलेवन की टीम इस हार के साथ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पूरी टीम 151 रन पर सिमट गई। वहीं सनराइज हैदराबाद की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 18.5 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। 7 विकेट से टीम ने जीत हासिल की।
फ्लॉप रही पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी
कोच पठानिया ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह निराशाजनक रही। बैटिंग में सिर्फ लियाम लिविंगस्टन ही कमाल कर पाए। इस ऑलराउंडर ने 33 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि शाहरुख खान ने 26 रनों का योगदान दिया। टीम ने जिस औसत से स्कोर बनाए उससे ज्यादा औसत से उसके गेंदबाजों ने हैदराबाद की टीम को रन दिए। कोच पठानिया ने कहा कि यदि पंजाब टीम के बल्ले से स्कोर नहीं निकले तो गेंदबाजों को कमान संभालनी चाहिए थी।
राहुल चाहर ने कुछ उम्मीद जगाई
पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने भी 4 ओवर्स में 28 रन देकर 2 विकेट लेकर कुछ कमाल दिखाया। वहीं कागिसो रबाडा ने अपने 4 ओवर्स में 29 रन दिए और 1 विकेट लिया। वैभव अरोड़ा ने अपनी 23 गेंदों में 35 रन दिए मगर वह कोई विकेट नहीं ले पाए। लियाम लिंविगस्टन ने अपने 2 ओवर्स में 19 रन दे डाले। टीम अपने 151 रनों के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर सनराइज हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम पूरी तरह से फार्म में थी और यह उनके प्रदर्शन में भी दिखा।
अब मैच कम हो रहे हैं कड़ी मेहनत करनी होगी पंजाब को
कोच पठानिया ने कहा कि पंजाब की टीम को अगर आईपीएल 2022 विजेता बनना है तो उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। टीम को आने वाले हर मैच में जीत के इरादे से उतरना पड़ेगा। अब मैच कम होते जा रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन के बल पर भी टीम आगे बढ़ पाएगी। टॉप 4 में टीम को अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। टीम को अपनी प्लानिंग में बदलाव की ज़रुरत है। अब ऐसा नहीं चलेगा कि एक मैच में अच्छा खेल लिए और दूसरे में खराब प्रदर्शन करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.