टेबल टेनिस प्लेयर की रोड एक्सीडेंट में मौत: शिलांग जा रहे तमिलनाडु के खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की टैक्सी को ट्रेलर ने टक्कर मारी; 2 लोगों की मौत, 3 घायल
- Hindi News
- Sports
- 18 Year Old Tamil Nadu Table Tennis Player Vishwa Deenadayalan Dies In Accident
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रिया के लिंज में 27 अप्रैल से होने वाले विश्व टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर के लिए टीम इंडिया में चयनित तमिलनाडु के विश्वा दीनदयालन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टैक्सी में गुवाहटी से शिलांग जा रहे थे। उनकी टैक्सी से उमली चेक पोस्ट के पास विपरित दिशा से आ रहा एक ट्रेलर डिवाइडर को पार करते हुए टकरा गया और खाई में गिर गया। टैक्सी चालक की मौके पर ही हो गई, जबकि विश्वा को नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज ने मृत घोषित कर दिया।
जिस टैक्सी से खिलाड़ी गुवाहटी से शिलांग जा रहे थे।
टैक्सी में सवार अन्य तीन लोगों का चल रहा है इलाज
वहीं उनके साथ टैक्सी में यात्रा कर रहे अन्य लोग रमेश संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। जारी बयान में कहा गया है कि सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे तमिलनाडु के एक खिलाड़ी का मेघालय के री-भोई में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गया है।
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री भी दुखी
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर विश्व के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा यह जानकर बहु दुख हुआ कि तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
ट्रेलर टक्कर मारने के बाद खाईं में गिर गया।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने 5 लाख देने की घोषणा की
वहीं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी विश्व के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
देहरादून में जीता था अंडर-19 का खिताब
देश के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी और विश्वा के राज्य तमिलनाडु के संबंधित अचिंत्य शरत कमल ने कुछ ही दिन पहले उन्हें देश की सबसे उभरती टेबल टेनिस प्रतिभा बताया था। चेन्नई के लॉयला कॉलेज में वह बी कॉम के छात्र थे। जनवरी में देहरादून में हुई अंडर-19 राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस का खिताब भी उन्होंने जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.