मैक्सवेल ने दिलाई जोंटी रोड्स की याद: सिर्फ 2.38 सेकेंड में उड़कर कर दिया तिलक वर्मा को रन आउट, VIDEO देखें
21 मिनट पहले
IPL 2022 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान अपना पहला मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का रन आउट किया। मुंबई की पारी के दसवें ओवर में आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद को तिलक वर्मा ने शॉर्ट कवर पर खेलकर रन लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद पर झपट्टा मारते हुए स्टंप को निशाना बनाते हुए थ्रो किया। गेंद जाकर सिधे स्टंप पर लगी और तिलक वर्मा आउट हो गए। मैक्सवेल ने सिर्फ 2.38 सेकेंड में ये थ्रो किया और तिलक को आउट कर दिया।
IPL 2022 में मैक्सवेल अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे और पहले ही मुकाबले में उन्होंने कमाल कर दिया।
जोंटी रोड्स की याद आ गई
मैक्सवेल का थ्रो देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स की याद आ गई। सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के रन आउट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग मैक्सी की तुलना जोंटी रोड्स से कर रहे हैं। बता दें कि मैक्सवेल को RCB ने 14.25 करोड़ में रिटेन किया था।
मैक्सवेल के रन आउट करने के बाद अंपायर को थर्ड अंपायर के पास भी नहीं जाना पड़ा।
रोड्स को फील्डिंग के चलते मिल चुका है मैन ऑफ द मैच
1993 में जॉन्टी रोड्स ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो आज तक अटूट है। रोड्स ने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर फील्डर 5 कैच पकड़े थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि उस मैच में रोड्स खेल भी नहीं रहे थे।
इतना ही नहीं जॉन्टी रोड्स के नाम बेस्ट रन आउट ऑफ ऑल टाइम का खिताब भी है। जॉन्टी ने ये रन आउट साल 1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजमाम उल हक को आउट कर हासिल किया था। वर्ल्ड कप के उस मैच में रोड्स ने तेज दौड़कर और फिर विकेट की तरफ हवा में उछलकर इंजमाम उल हक को रन आउट किया था।
मैच में क्या हुआ?
IPL में शनिवार को दिन के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। RCB के सामने 152 का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी से 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अनकैप्ड अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए।
5 बार IPL जीत चुकी MI की इस टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी हार है। वहीं, RCB की ये लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव (68) टॉप स्कोरर रहे। RCB की ओर से वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.