शेयर मार्केट: सेंसेक्स 160 पॉइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 59200 से आगे पहुंचा, निफ्टी 17700 के करीब; मीडिया और मेटल शेयर्स में तेजी
- Hindi News
- Business
- Share Market Today,Sensex, Nifty, BSE, NSE, Share Prices, Share Market News Live Updates
मुंबई32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद बाजार में गिरावट देखी गई। 12 बजे के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 160.75 (0.27%) की बढ़त के साथ 59,195.70 पर पहुंचा। जबकि निफ्टी 67.95 (0.39%) की बढ़त के साथ 17,707.50 पर कारोबार कर रहा है। मीडिया और मेटल इंडेक्स में 1% तक की बढ़त है।
सेंसेक्स 222 पॉइंट की बढ़त के साथ 59,256.97 पर खुला। जबकि निफ्टी में 45.40 (0.26%) अंक की बढ़त रही। यह 17,698.15 पर खुला।
बैंक के शेयर्स में तेजी
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एसबीआई लाइफ, मुथूट फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंशियल सर्विस में टॉप गेनर्स में रहे, जो 0.2% से 6.6% तक बढ़े। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और पीरामल एंटरप्राइजेज में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई।
ऑटो क्षेत्र के शेयर में मिलीजुली बढ़त रही। टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर और अशोक लीलैंड में करीब 1-2 फीसदी की तेजी रही, लेकिन मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो 0.6% तक फिसले।
मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में बढ़त
BSE का मिडकैप इंडेक्स 150.41 (0.60%) अंको की बढ़त के साथ 25,220.22 पर कारोबार कर रहा है। साथ ही स्मॉल कैप इंडेक्स भी 240.98 (0.82%) अंक की बढ़त के साथ 29,715.68 पर कारोबार कर रहा है।मिडकैप में चोलामंडलम (6.41%), यूनियन बैंक (2.09%), BEL (1.41%), रुचि सोया (4.24%), HAL (1.40%), TVS मोटर्स (1.35%), टाटा कम्यूनिकेशन (4.01%) की बढ़त में हैं। जबकि टाटा पावर (1.19%), यस बैंक (1.41%), अडाणी पावर (4.99%) और IGL (1.30%) के स्टॉक्स में गिरावट रही। वहीं स्मॉल कैप में रेणुका, PPL,शक्ति पंप, जेपी एसोशिएट में बढ़त है।
रुचि सोया FPO में 30% से ज्यादा का प्रीमियम मिला
NSE पर रुचि सोया का शेयर आज 855 रुपए पर खुला जबकि BSE पर यह 850 रुपए के स्तर पर खुला, जिससे FPO के सब्सक्राइबर को 30% से ज्यादा का प्रीमियम मिला।
मीडिया और मेटल इंडेक्स में तेजी
10.30 बजे निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 इंडेक्स में तेजी और 5 में बढ़त रही। इसमें ऑटो, FMCG, आईटी, मीडिया और मेटल में बढ़त है। जबकि बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.