यूट्यूबर तैलंग के साथ Tech Talk: बार-बार चार्जिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा, एक्सपर्ट से जानिए तगड़ी बैटरी वाले बेस्ट-3 फोन
नई दिल्ली4 दिन पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
अच्छा प्रोसेसर और रैम वाले स्मार्टफोन्स तो आसानी से मिल जाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढना है जिसकी बैटरी लाइफ आपकी जरूरत को पूरा करती है और साथ में सभी लेटेस्ट फीचर भी मिल जाते हैं। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताते हैं जो दमदार बैटरी के साथ आते हैं।
1.सैमसंग गैलेक्सी M51
सैमसंग गैलेक्सी M51 कोई आम फोन नहीं, इसकी 7000mAh की बैटरी इसे एक मॉन्सटर फोन बनाती है। एक समय था जब 7000 mAh के पावरबैंक आया करते थे, लेकिन आजकल पावरबैंक की ताकत वाले पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M51 की बैटरी 2 दिन तक लगातार आपका साथ दे सकती है और इतना ही नहीं इसमें आपको फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है।
इससे आप इसे पावरबैंक की तरह इस्तेमाल कर के दूसरे स्मार्टफोन्स भी चार्ज कर सकते हैं। गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है और साथ ही 64MP क्वाड कैमरा भी दिया गया है जो बिंज वॉचिंग से लेकर अच्छी फोटोज क्लिक करने तक के सभी टास्क बहुत ही अच्छे से परफॉर्म करता है।
2. टेक्नो पोवा 2
टेक्नो पोवा 2 में आपको 7000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है जो नॉर्मल इस्तेमाल करने पर 2 दिन तक आराम से चल सकती है। टेक्नो भले ही नई कंपनी हो लेकिन इसके स्मार्टफोन काफी शानदार परफॉर्म करते हैं। टेक्नो पोवा 2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और साथ ही इसमें आपको 6.9 इंच की बेहतरीन स्क्रीन दी गई है और 48MP का क्वॉड कैमरा सेटअप भी मिल जाता है।
3. आसुस ROG फोन 5
कीमत- 49,999
आसुस ROG फोन 5 में 6000mAh की लम्बी बैटरी दी गई है जो नॉर्मल इस्तेमाल में 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देती है और अगर आप गेमिंग करते है तब भी ये जल्दी से डिस्चार्ज नहीं होती। ROG फोन 5 में आपको फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, इस वजह से ये स्मार्टफोन गेमिंग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। ROG फोन 5 में 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है साथ ही इसमें 144 Hz का रिफ्रिश रेट भी दिया गया है। इस तरह गेमिंग के दौरान इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.