आज से महंगाई की मार: फ्रिज, इयरबड्स, हेडफोन खरीदना महंगा, तो स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन सस्ता हुआ; कार की कीमतें 4% तक बढ़ी
- Hindi News
- Tech auto
- Cheaper (Sasta) Vs Expensive (Mehnga) Complete Items List 1 April 2022 Updated
नई दिल्ली7 घंटे पहले
आज की सुबह महंगाई भी साथ लेकर आई है। आम आदमी के रोजाना इस्तेमाल में आने वाली कई चीजें आज से महंगी हो चुकी हैं। यानी अब आपको ईयरबड्स, प्रीमियम हेडफोन्स, फ्रिज के साथ कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ, स्मार्टफोन और फिटनेस बैंड की कीमतों में गिरावट आएगी।
आज से महंगे और सस्ते होने वाले आइटम पर लगने वाले टैक्स और कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया गया है। इसका एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कर दिया था। तो चलिए इन सभी आइटम की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं सस्ते होने वाले आइटम की
1. स्मार्टफोन की कीमत घटेंगी
आज से मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर के पुर्जे, मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस और अन्य सामान पर 5 से 12.5% तक कस्टम ड्यूटी छूट दी है। इससे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की कीमत कम हो जाएगी। जब मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी तो कंपनियां स्मार्टफोन की कीमतें भी घटा सकती हैं।
2. स्मार्टवॉच की कीमतें घटेंगी
सरकार ने स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को 31 मार्च, 2023 तक कस्टम ड्यूटी में छूट देने का एलान किया है। ऐसे में आज से घरेलू प्लांट में तैयार होने वाली स्मार्टवॉच की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
3. फिटनेस बैंड की कीमतें घटेंगी
स्मार्टवॉच की तरह फिटनेस बैंड की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल सकती है। फिटनेस बैंड भी स्मार्टवॉच की कैटेगरी का पार्ट है। ऐसे में इसकी मैन्युफैक्चरिंग करने वाली सभी कंपनियों को 31 मार्च, 2023 तक कस्टम ड्यूटी में छूट का फायदा मिलेगा।
अब बात करते हैं उन आइटम की जिनकी कीमतें आज से बढ़ जाएंगी
1. वायरलेस इयरबड्स महंगे होंगे
सरकार ने इयरबड्स मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है। ऐसे में आज से इयरबड्स की प्रोडक्शन कीमत बढ़ सकती है। प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने से वायरलेस इयरबड्स, नेकबैंड की कीमत भी बढ़ जाएगी।
2. प्रीमियम हेडफोन्स भी महंगे होंगे
प्रीमियम हेडफोन तो भारतीय बाजार में पहले से महंगे थे। ऐसे में अब सरकार इनकी इम्पोर्ट ड्यूटी पर 20% से भी ज्यादा शुल्क लगाने का एलान किया है। ऐसे में इंपोर्टेड प्रीमियम हेडफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
3. फ्रिज की कीमतों में इजाफा
गर्मी शुरू हो चुकी है और फ्रिज लगभग हर फैमिली की जरूरत है। हालांकि, आज से फ्रिज खरीदना भी महंगा हो जाएगा। सरकार ने बजट 2022 के दौरान फ्रिज में इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्रेसर और दूसरे पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया था, जो आज से लागू हो रही है। यानी अब इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है।
4. कार भी महंगी होंगी
आज से एक बार फिर कार खरीदना महंगा हो जाएगा। टाटा, BMW, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का एलान कर चुके हैं। इन सभी कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से उनके ऊपर बोझ बढ़ रहा है। इसी वजह से उन्हें कारों की कीमतें 4% तक बढ़ानी पड़ रही हैं। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां ने इसी साल जनवरी में इनपुट कॉस्ट की वजह से कीमतें बढ़ाई थीं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.