काम की बात: आज से दूध और गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इन 3 बदलावों का आप पर भी होगा सीधा असर
- Hindi News
- Business
- Rules Changes From March: Dbs Bank Merged With Lakshmi Vilas Bank, Commercial Gas Cylinder Price
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
1 मार्च यानी आज से बैंकिंग और गैस सिलेंडर सहित कई अन्य जरूरी चीजों से जुड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी पर भी पड़ेगा। DBS बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) में वियल हो चुका है, जिसके बाद इन बैंकों की सभी ब्रांच के IFSC और MICR कोड बदल गए हैं। हम आपको ऐसे ही 3 बदलावों के बारे में बता रहे हैं।
लक्ष्मी विलास और DBS बैंक की पुरानी चेक बुक नहीं करेंगी काम
लक्ष्मी विलास बैंक और DBS बैंक इंडिया लिमिटेड के पुराने चेकबुक और IFSC कोड अब अमान्य हो जाएंगे। इन दोनों बैंकों का विलय हो चुका है। इस कारण अब बैंक की ब्रांच के IFSC कोड और चैक बुक अब बदल जाएंगे। आपको बैंक जाकर नई पासबुक और IFSC-MICR कोड लेना होगा। इन दोनों बैंको का 27 नवंबर 2020 को विलय कर दिया गया था।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 105 रुपए महंगा हुआ
19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब यह 2,012 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 108 रुपए बढ़कर 2,095 रुपए हो गए। पहले इसकी कीमत 1,987 रुपए थी।
मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,857 रुपए हो गई है। चेन्नई में 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,145.5 रुपए हो गई है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अमूल दूध हुआ महंगा
अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब अमूल दूध 1 मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के मार्केट में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर होगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.