नई दिल्लीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
लंबे समय इंतजार के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू को लेकर काफी उत्साह है। हर IPO की तरह आपके जेहन में भी सवाल होगा कि इसे सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? तेजी मंदी के CEO वैभव अग्रवाल आपकी इस दुविधा को दूर कर रहे हैं।
LIC के तीन सबसे मजबूत पक्ष
1. विशाल कंपनी
LIC देश की सबसे बड़ी और दुनिया की पांचवीं बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। देश में बिकने वाली हर चार जीवन बीमा पॉलिसी में से तीन LIC की होती है। प्रीमियम में LIC की बाजार हिस्सेदारी 64% है। कंपनी के पास 13.4 लाख एजेंट्स का विशाल नेटवर्क है।
2. निवेशकों के बीच बड़ी पैठ
LIC निवेशकों के करीब 39 लाख करोड़ रुपए के एसेट मैनेज करती है। यह रकम पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम के बराबर है। वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी का यह 18.5% है। सितंबर 2021 तक की स्थिति के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों में LIC का निवेश नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का करीब 4% है।
3. जोरदार नेटवर्क
13 लाख से ज्यादा व्यक्तिगत इंश्योरेंस एजेंट्स के अलावा कंपनी के करीब 3,400 एक्टिव माइक्रो इंश्योरेंस एजेंट्स भी हैं। एलआई के साथ 72 बैंकएश्योरेंस पार्टनर्स भी जुड़े हुए हैं, जो इसके लिए बिजनेस जाते हैं। देश में इसकी 28.25 करोड़ इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिव हैं।
LIC की तीन सबसे बड़ी चुनौतियां
1. बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना
LIC प्राइवेट कंपनियों के हाथों बाजार हिस्सेदारी गंवा रही है। इसका परसिस्टेंसी रेश्यो सितंबर 2021 तक 13वें महीने 78.8%, 25वें महीने 70.9% और 61वें महीने 60.6% रहा। निजी कंपनियों में यह अनुपात बेहतर है। बीते पांच सालों से LIC का न्यू बिजनेस प्रीमियम 14% बढ़ रहा है, जबकि प्राइवेट कंपनियों का 18% की दर से।
2. कमजोर कंपनियों को बचाने से बढ़ा रिस्क
सरकार अकसर किसी डूबती कंपनी को बचाने के लिए LIC का सहारा लेती है। मसलन IDBI बैंक में LIC ने 4,743 करोड़ रुपए की नई पूंजी डाली है। ऐसे एसेट्स LIC के लिए काफी रिस्की हैं।
3. नए बिजनेस के मार्जिन पर दबाव
वीएनबी (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) मार्जिन किसी कंपनी के प्रदर्शन का प्रभावी मानदंड होता है। वित्त वर्ष 2020-21 में LIC का वीएनबी मार्जिन 9.9% था, जो 2021-22 की पहली छमाही में 9.3% रह गया। कंपनी को इसमें सुधार लाने की जरूरत है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
हमारी सलाह है कि LIC के IPO में सोच समझकर हिस्सा लें। फैसले से पहले अन्य लिस्टेड लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के साथ इसकी तुलना करना बेहतर होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.