गूगल की प्ले पास सर्विस लॉन्च: भारतीय यूजर्स को 1000 ऐप्स और गेम्स बिना विज्ञापन के मिलेंगे, सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 99 रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Google Play Pass Debuts In India; Offers Over 1,000 Apps, Games Without Ads, In App Purchases
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गूगल प्ले ने गूगल प्ले पास (Play Pass) पेश किया है। यह गूगल की सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो अभी 90 देशों में उपलब्ध है। यह सर्विस ऐड, इन-ऐप पर्चेज और एडवांस पेमेंट के बिना कई ऐप्स और गेम तक का एक्सेस उपलब्ध कराता है। प्ले पास भारत के कई देशों समेत 59 देशों के डेवलपर्स से 41 कैटेगरीज में 1000+ टाइटल्स उपलब्ध कराएगा।
इसके लिए हर महीने 99 रुपए या सालाना 889 रुपए का पेमेंट करना होगा। यूजर्स 109 रुपए में मंथली प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इस सप्ताह से देश में एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगा। यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर ऐप खोलना होगा। फिर ऊपर की तरफ दाएं ओर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। फिर Play Pass आप टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं।
रेवन्यू स्ट्रीम्स को अनलॉक करने का मौका मिलेगा
प्ले पास सभी प्रकार के ऐप्स और गेम्स के भारतीय डेवलपर्स को अपने ग्लोबल यूजर बेस का विस्तार करने और नई रेवन्यू स्ट्रीम्स को अनलॉक करने के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा। गूगल हर महीने नए गेम और ऐप जोड़ने के लिए ग्लोबल और लोकल डेवलपर्स के साथ काम करना जारी रख सकता है। डेवलपर्स यहां हिस्सा लेने के कई तरीके ढूंढ सकते हैं।
प्ले पास से यूजर्स को बेहतर सर्विस मिलेगी
गूगल इंडिया प्ले पार्टनरशिप के डायरेक्टर आदित्य स्वामी ने कहा, “हम ऐसे प्रोडक्ट और प्रोग्राम देना चाहते हैं जो प्ले कम्यूनिटी को नए आयाम दें और हम हमेशा ऐसा करने के नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। भारत में प्ले पास के लॉन्च के साथ, हम अपने यूजर्स को अनलॉक किए गए टाइटल्स को एक बढ़िया कलेक्शन पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और उत्साहित भी हैं।”
गेम से लेकर ऑडियो लैब तक का कलेक्शन
प्ले पास कलेक्शन में कई कंटेंट शामिल हैं जिसमें गेम से लेकर ऑडियो लैब आदि शामिल होंगे। यूजर्स को जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 और मॉन्यूमेंट वैली जैसे प्रसिद्ध गेम, यूटर, यूनिट कन्वर्टर और ऑडियो लैब जैसे मददगार ऐप्स के साथ-साथ फोटो स्टूडियो प्रो, किंगडम रश फ्रंटियर्स टीडी, और भी बहुत कुछ मिलेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.