भगोड़े कारोबारियों से वसूली: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- माल्या, मोदी और चौकसी ने अब तक 18,000 करोड़ रुपए बैंको को वापस किए
- Hindi News
- Business
- Rs 18,000 Crore Returned To Banks | Vijay Mallya, Nirav Modi, And Mehul Choksi | Centre To Supreme Court
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हजारों करोड़ का बैंक फ्रॉड कर देश से भागे कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से अब तक 18,000 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) से जुड़े 67,000 करोड़ के मामले पेंडिंग है। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और सीटी रवि कुमार की बेंच मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें PMLA के तहत जब्ती, जांच और कुर्की के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उपलब्ध शक्तियों के व्यापक दायरे को चुनौती दी गई है। इस मामले में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतगी सहित कई सीनियर वकीलों ने हाल के PMLA संशोधनों के संभावित दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर SC के समक्ष दलीलें दी हैं।
2002 से केवल 313 गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आज की तारीख में प्रवर्तन निदेशालय 4,700 मामलों की जांच कर रहा है। 2002 में PMLA के लागू होने के बाद से इन अपराधों में केवल 313 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
33 लाख FIR, लेकिन 2,086 मामलों की ही जांच
तुषार मेहता ने बताया कि पिछले पांच सालों (2016-17 से 2020-21) के दौरान ऐसे अपराधों के लिए 33 लाख FIR दर्ज हुईं लेकिन PMLA के तहत केवल 2,086 मामले जांच के लिए उठाए गए। हालांकि, दूसरे देशों की तुलना में ये काफी कम है। ब्रिटेन में 7900, अमेरिका में 1532, चीन में 4691, ऑस्ट्रिया में 1036, हांगकांग में 1823, बेल्जियम में 1862 और रूस में 2764 मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत सालाना मामले दर्ज किए गए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.