टीम इंडिया को बड़ा झटका: सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर; प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav And Deepak Chahar Out Of T20 Series Against Sri Lanka These Players Can Get A Chance In Playing XI
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![टीम इंडिया को बड़ा झटका: सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर; प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका टीम इंडिया को बड़ा झटका: सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर; प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/23/suraya-yadav_1645597379.png)
र्सूयकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ सीरीज थे।
लखनऊ में गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से दोनों टीमों को झटका लगा है। दीपक चाहर के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। वहीं श्रीलंका के हसंरगा भी पहले मैच में नहीं दिखेंगे।
सूर्यकुमार कुमार के बाहर होने से बल्लेबाजी पर पड़ेगा असर
सूर्यकुमार के चोटिल होने से भारतीय बल्लेबाजी पर असर पड़ेगा। विराट कोहली और ऋषभपंत पहले ही श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से ब्रेक पर हैं। ऐसे में सूर्यकुमार के नहीं होने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ गई है। यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाया था। वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। हालांकि सूर्य कुमार की जगह वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं प्लेइंग इलेवन में दीपक हूडा और संजू सैमसन को मौका मिला सकता है। संजू सैमसन की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में वापसी हुई है। वहीं दीपक हूडा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
सूर्यकुमार को हाथ में लगी है चोट
दीपक चाहर के बाद सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से लखनऊ में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव मंगलवार को लखनऊ स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 31 वर्षीय इस बल्लेबाज के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हैं और उन्हें इस सीरीज के लिए अनफिट बताया गया है।
हालांकि सूर्यकुमार यादव कहां चोटिल हुए, इसको लेकर पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे खबरें सामने आई हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग करने के दौरान उन्हें चोट लग गई। सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
दीपक चाहर पहले ही हो चुके हैं बाहर
दीपक चाहर के बाद वह सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। चाहर भी लखनऊ और धर्मशाला में होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। चाहर को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में ओपनर्स को आउट करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने अपना दूसरा ओवर भी पूरा नहीं किया था। वह टीम के साथ लखनऊ भी नहीं गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में ओपनर्स को आउट करने के बाद चाहर मैदान से बाहर चले गए थे। वह अपना दूसरा ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। क्रिकबज के मुताबिक वह टीम के साथ लखनऊ भी नहीं गए थे।
चाहर के बाहर होने से गेंदाबाजी अक्रामण पर ज्यादा फर्क नहीं
दीपक चाहर के बाहर होने से भारतीय तेज आक्रामण पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक के बाद वापसी कर चुके हैं। वहीं टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश ,खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल मौजूद हैं। आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 से डेब्यू किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.