पंजाब किंग्स को झटका: IPLऑक्शन से पहले बैटिंग कोच वसीम जाफर का इस्तीफा; सोशल मीडिया पर दी जानकारी
- Hindi News
- Sports
- IPL Auction 2022: Big Blow To Punjab Kings Ahead Of IPL Auction, Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach
चंडीगढ़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
वसीम जाफर (फाइल)
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। IPLका मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। ऐसे में जाफर के इस्तीफे देने से हड़कंप मच गया है। जाफर ने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा- IPL टीम पंजाब किंग्स को धन्यवाद। सफर शानदार रहा। IPL 2022 सीजन के लिए अनिल कुंबले और टीम को शुभकामनाएं। इसके साथ ही जाफर ने एक रणबीर कपूर का फिल्मी फोटो भी शेयर किया। जिसमें लिखा- अच्छा चलता हूं… दुआओं में याद रखना।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जाफर के पोस्ट पर जवाब
वसीम जाफर के सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स को छोड़े जाने के पोस्ट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पोस्ट किया कि कहीं वो उनका जॉब ऑफर तो नहीं स्वीकार रहे।
पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रुपये
पंजाब किंग्स ने केवल मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अनकैप्ड गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये में रीटेन किया। फ्रेंचाइजी 72 करोड़ रुपये के सबसे अधिक पर्स के साथ IPL 2022 नीलामी में उतरेगी। कहा जा रहा है कि पंजाब किंग्स IPL 2022के लिए केएल राहुल को कप्तान के रूप में बनाए रखना चाहती थी, लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम से अलग होने का फैसला किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.