टीम इंडिया में आ सकते हैं दो नए चेहरे: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋषि धवन और शाहरुख खान की हो सकती है टीम में एंट्री
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे सीरीज के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ऋषि धवन और टी-20 सीरीज के लिए शहरुख खान को टीम में शामिल कर सकते हैं।
शानदार फॉर्म में ऋषि धवन
ऋषि धवन फिलहाल बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में धवन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। 2021-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 8 पारियों में 76.33 की औसत से 458 रन बनाए थे। साथ ही 8 मैचों में उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए थे।
ऋषि धवन पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। साल 2016 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनको भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। भारत के लिए खेले 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। ऋषि धवन मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग करने के साथ-साथ एक ऑलराउंडर की कमी को भी पूरा कर सकते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रदर्शन
शाहरुख ने भी दिखाया दम
वहीं, तमिलनाडु के स्टार फिनिशर शाहरुख खान को वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। शाहरुख की बात करें तो उन्होंने हाल फिलहाल के समय में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में शाहरुख ने 42.16 की औसत से 253 रन और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए थे। शाहरुख ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को SMAT चैंपियन बनाया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.