टेक्नो पॉप 5 प्रो लो बजट फोन लॉन्च: दमदार बैटरी से 54 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा, पानी पड़ने पर भी खराब नहीं होगा; कीमत 8,499 रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Tecno Pop 5 Pro With 6,000mAh Battery, 6.52 Inch Display Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक्नो पॉप 5 प्रो को भारत को आज लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है। टेक्नो पॉप 5 प्रो में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इससे 54 घंटे तक का टॉकटाइम और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IPX2 रेटिंग मिली है।
टेक्नो पॉप 5 प्रो की कीमत
भारत में टेक्नो पॉप 5 प्रो की कीमत सिंगल 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट के लिए 8,499 रुपए है। फोन को डीपसी लस्टर, आइस ब्लू और स्काई सियान कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन को कंपनी की वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
टेक्नो पॉप 5 प्रो स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम टेक्नो पॉप 5 प्रो एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS7.6 पर चलता है। यह स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले से लैस है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 480 निट्स है।
- फोन का डिस्प्ले 120Hz के टच सैंपलिंग रेट को 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सपोर्ट करता है।
- इसमें 3GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन माइक्रोएसडी के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। टेक्नो पॉप 5 प्रो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है और हैंडसेट AI पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड और फिल्टर का सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस और फ्रंट-फेसिंग फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी पर चलता हैच। कंपनी के अनुसार 54 घंटे तक का टॉकटाइम या 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है। बैटरी लाइफ के लिए अल्ट्रा पावर सेविंग मोड सहित सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी शामिल है। Tecno के अनुसार, स्मार्टफोन भी HiOS खास फीचर्स के साथ आता है, जिसमें वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल टर्बो, डार्क थीम, पीक प्रूफ, वॉयस चार्जर और एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.