पीट्रॉन फोर्स X11 स्मार्टवॉच लॉन्च: इसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा, पानी पड़ने पर भी खराब नहीं होगी
- Hindi News
- Tech auto
- Ptron Force X11 Smartwatch Launched In India, Know All About It’s Feature, Price
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीट्रॉन ने स्मार्टवॉच मार्केट में भी एंट्री कर ली और अपनी पहली स्मार्टवॉच पीट्रॉन फोर्स X11 को लॉन्च कर दिया है। पीट्रॉन फोर्स X11 एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है जिसमें 1.7 इंच की HD डिस्प्ले है। पीट्रॉन फोर्स X11 की बॉडी मेटल की है। पीट्रॉन फोर्स X11 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग तक का फीचर मिलेगा। इस वॉच में कॉलिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि वॉच से 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।
HD ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर
पीट्रॉन फोर्स X11 की स्पेसिफिकेशन
- स्मार्टवॉच में 1.7 इंच की टच सपोर्ट वाली कलरफुल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसकी बॉडी जिंक एलॉय की दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 दिया गया है।
- पीट्रॉन फोर्स X11 में ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे का वक्त लगेगा।
- इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है। इसके लिए इसमें अलग से माइक और स्पीकर भी दिए गए हैं।
- पीट्रॉन फोर्स X11 में 7 एक्टिव फिटनेस मोड दिए गए हैं। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है।
- वॉच से आप फोन का कैमरा और प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.