दुनिया का सबसे बड़ा शो CES 2022: तकिए से मिल रहा खर्राटे से छुटकारा, 90 डिग्री घूमने वाली कार; फोटोज में देखिए ऐसे ही टॉप 5 टेक्नोलॉजी
- Hindi News
- Tech auto
- 5 Unique Tech Products Launches In CES 2022; These Products Will Change Our Future
नई दिल्ली6 घंटे पहले
अमेरिका के लॉस वेगास शहर का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2022) खत्म हो गया। 3 दिन तक चले इस इवेंट में गजब के गैजेट्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिली। इसमें खर्राटे से छुटकारा दिलाने वाले ताकिए से लेकर 90 डिग्री एंगल पर घूमने वाली हुंडई की वैन तक शामिल हुई। साथ ही ऐसे रोबोट को दिखाया गया है जो मसाज भी करते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 टॉप टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं।
1.मसाज करने वाले रोबोट
शो के दौरान मसाज करने वाले रोबोट देखने को मिले। इसके लिए बाकायदा रोबोटिक्स बूथ मिलते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से रोबोट ही पूरे शरीर की मसाज कर देते हैं।
2.तकिए से मिलेगी खर्राटे से राहत
यह स्मार्ट तकिया सोते वक्त खर्राटे को दूर भगाएगा। इसके इस्तेमाल से पार्टनर को खर्राटे की आवाज तंग नहीं करेगी।
3.जीरो उत्सर्जन वाली फ्लाइंग कार
स्काइड्राइव कंपनी ने इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें किसी तरह का प्रदूषण नहीं होगा।
4. वर्चुअल कोस्ट राइड
इस टेक की मदद से आप रियल टाइम कोस्ट राइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
5.हुंडई की 90 डिग्री पर घूमने वाली इलेक्ट्रिक वैन
हुंडई ने M.विजन POP नाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को दिखाया। जिसमें 90 डिग्री घूमने वाले पहिए लगे हुए हैं। इनकी मदद से वैन को 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.