क्या टीम इंडिया को कोरोना से खतरा नहीं: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर नहीं होना होगा आइसोलेट, जब चाहे SA से भारत आ सकते हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa Series; South Africa Travel COVID 19 Restrictions Guidelines For Palyers
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। साउथ अफ्रीका में हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ते जा रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शुएब मांजरा ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को लगता है कि उन्हें घर जाने की आवश्यकता है तो फिर टीम को तुरंत स्वदेश लौटने की अनुमति होगी। सीमाएं बंद हैं तो भी सरकार ने गारंटी दी है कि वे भारत वापस जा सकते हैं।
ये कैसा नियम
शुएब ने जो आगे कहा वो कोरोना को लेकर टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया या फिर मैनेजमेंट का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो हॉस्पिटल में उसके लिए बेड की व्यवस्था है। वहीं, करीबी संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद आइसोलेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
अगर खिलाड़ी या फिर मैनेजमेंट का कोई भी व्यक्ति आइसोलेट नहीं होगा तो ये बड़ा खतरा है। दोनों क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला समझ से परे है।
अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं
शुएब ने कहा, ‘हम नियमित रूप से अधिकारियों और साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम प्रबंधन के संपर्क में हैं। टीम बहुत आराम से रह रही है। जैसा कि अब घोषणा हो गई है कि सीरीज बंद दरवाजों के पीछे होगी तो किसी भी प्रकार का खतरा और कम हो जाता है। हम इस सीरीज के सफल आयोजन के लिए हर बात पर ध्यान दे रही है।’
बुक किया है पूरा रिजॉर्ट
टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका बोर्ड ने पूरा रिजॉर्ट बुक किया है। यहां तक कि बाहर का खाना भी बबल के अंदर नहीं जा सकता है और लगातार खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी गई है। इसके बावजूद भी अगर भारतीय टीम की स्वदेश लौटने की होती है तो साउथ अफ्रीका की सरकार इसकी अनुमति देगी।
भारतीय टीम को ओमिक्रॉन का कोई खतरा नहीं
साउथ अफ्रीकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया को पूरा भरोसा दिलाया था कि पूरी टीम के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने BCCI को धन्यवाद भी दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.